Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC: वन विभाग में नौकरी से 62 फीसद युवाओं का मोह भंग, यूपीपीएससी से 2017 में निर्धारित परीक्षाओं का सिलसिला थमा

इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से 2017 में निर्धारित परीक्षाओं का सिलसिला 24 दिसंबर को वन विभाग की परीक्षा से थम गया।
रविवार को आयोग ने इलाहाबाद और लखनऊ के कुल 149 केंद्रों में सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा कराई। हालांकि इसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति बेहद कम, केवल 37.91 ही रही।
सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी (सामान्य और विशेष चयन/बैकलॉग)(प्रारंभिक) परीक्षा-2017, में कुल 70 हजार 695 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। आयोग ने इलाहाबाद के कुल 46 और लखनऊ के 103 केंद्रों पर दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक लिखित परीक्षा कराई। दोनों पालियों में 26 हजार 799 यानी कुल 37.91 फीसद परीक्षार्थी ही शामिल हुए। परीक्षा में कोई व्यवधान न आए और सुचिता बनी रहे इसके लिए आयोग ने अपने अधिकारियों के साथ दोनों जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग लिया। सचिव जगदीश ने बताया कि दोनों जिलों में परीक्षा शांतिपूर्वक रही। यह 2017 की आखिरी परीक्षा थी। अब जनवरी से अन्य परीक्षाएं कराई जाएंगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts