सिद्धार्थनगर : आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर
तले ब्लाक इकाई की एक बैठक बुधवार को बीआरसी प्रांगण में संपन्न हुई।
जिसमें बकाया मानदेय भुगतान व मूल विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की वापसी
का मुद्दा प्रमुख रहा।
इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संगठन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने
कहा कि हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। सभी शिक्षा मित्र धीरज बनाए रखें और
संगठन के साथ रहें।
उन्होंने कहा कि राज पत्र को आधार बनाकर जो रिट माननीय उच्चतम न्यायालय
में दाखिल की गई है जिसकी सुनवाई 30 जनवरी को है। ब्लाक संयोजक हरीश आर्या
ने विभिन्न न्यायालयों में चल रहे रिटों के बारे मे चर्चा की और उसकी
स्थिति से लोगों को अवगत कराया। बैठक को प्रदीप शर्मा, राम जीत मौर्य,
चंद्र प्रकाश यादव, जय ¨सह यादव, रवीकांत आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन धनंजय मिश्र ने किया। राजेंद्र पांडेय, राम जी, राम
चंद्र, शफीक अहमद, आकाश द्विवेदी, प्रमोद जायसवाल, संजय गुप्ता, अशोक
चौधरी, सुभाष, भागीरथी, मुकुल चंद्र, प्रमोद यादव, अखिलेश, अनिल, वैजनाथ,
शिव प्रसाद, सुधा मिश्रा, मिथलेश मौर्य, कमलावती, शांति, आरती, मंजूषा,
मनोरमा आदि मौजूद रहीं।
sponsored links:
0 تعليقات