इलाहाबाद : जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं की
सामूहिक नकल में निरस्त परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। सभी निरस्त
परीक्षाएं मंगलवार 13 मार्च को सुबह की पाली में राजकीय इंटर कालेज आयोजित
की जाएगी।
1जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा के अनुसार बाल भारती
इंटर कालेज एडीए नैनी में 6 फरवरी को दोहपर की पाली में इंटरमीडिएट हंिदूी
की परीक्षा अनियमितता के कारण निरस्त कर दी गई थी। 10 फरवरी को फूलपत्ती
देवी इंटर कालेज बम्हरौली में सुबह की पाली में इंटरमीडिएट गृह विज्ञान
प्रथम प्रश्नपत्र एवं कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र में सामूहिक नकल
में निरस्त कर दी गई थी।
जवाहर लाल मौर्य इंटर कालेज हनुमंत नगर में 17 फरवरी को हाईस्कूल सामाजिक
विज्ञान की परीक्षा सामूहिक नकल के कारण निरस्त कर दी गई थी। इन केंद्रों
एवं संबंधित विषय की निरस्त परीक्षा 13 मार्च को होगी।
sponsored links:
0 تعليقات