Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित याचिका की सुनवाई माननीय हाईकोर्ट फिर टली, अब 22 फरवरी को होगी सुनवाई

मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित याचिका की सुनवाई माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद में फ्रेश केस नंबर 19 पर होनी थी।* जिसका नंबर लंच के बाद आ पाया।

जैसे ही याचिका की सुनवाई शुरू होने वाली थी तभी कोर्ट में *एडिशनल एडवोकेट जनरल भी पहुंचे।* और उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि शासन को शिक्षामित्रों के अधिवक्ता की ओर से *कोर्ट में दाखिल किया गया रिज्वाइंडर शासन को प्राप्त हो गया है।* जिस पर शासन शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। और इसके लिए एडवोकेट जनरल ने कोर्ट से कुछ समय मांगा। परंतु जज साहब ने ज्यादा समय ना देते हुए *सुनवाई की अगली तारीख  22 फरवरी 2018 लगा दी। और स्पष्ट कहा कि आप शिक्षामित्रों के संबंध में स्थिति को स्पष्ट करते हुए 22 फरवरी को उपस्थित हों।*
मित्रों आपको बता दें कि शासन द्वारा माननीय हार्ईकोर्ट में जो हलफनामा दाखिल किया था उस पर हमारे *अधिवक्ता श्री के एस कुशवाहा जी* ने गंभीरता से रिज्वाइंडर तैयार किया था जो कोर्ट में दाखिल कर दिया गया था। और उसमें पूरी भर्ती प्रक्रिया को ही ही इंप्लीमेंट करते हुए चैलेंज किया गया है। जिससे शासन में बेचैनी बढ़ गई है। अब पूरी उम्मीद है कि अगली सुनवाई निर्णायक होगी। और हम सबको इससे बहुत कुछ लाभ मिलने की संभावना है। इसी इसलिए आप लोग संगठित होकर संगठन का साथ दें। और संगठन का सहयोग करें, जिससे हम मजबूती से पैरवी कर सकें, और भर्ती को रूकवा सकें।
इसलिए अब आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका की अगली सुनवाई *आगामी 22 फरवरी 2018 को होगी निर्णायक होने की संभावना है।*
इसी के साथ......
जय शिक्षक.......
जय शिक्षा मित्र........
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts