इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि लगातार नव प्रयोग के जरिए शिक्षा
व्यवस्था को पटरी पर लाने जुटा है। इसी के तहत के 26 हजार से अधिक कालेजों
में अब एक विषय, एक प्रश्नपत्र लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई
है। 1
सोमवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा अवध नरेश शर्मा ने
बताया कि नए सत्र से के सभी विषयों के लिए सिर्फ ही प्रश्नपत्र रहेगा।
इंटरमीडिएट के किसी भी विषय में एक से अधिक प्रश्नपत्र नहीं होगे। इससे
बोर्ड परीक्षा में लगने वाला लंबा समय कम किया जाएगा। 1इस पर बोर्ड में
मंथन शुरू हो गया है, 15 दिन तक सभी ुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। 1नए
सत्र से दिखेंगे अहम बदलाव1 के निदेशक डॉ. शर्मा ने बताया कि इस बार की
बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने को लेकर हुए प्रयास की तर्ज पर नए सत्र
से स्कूलों में पढ़ाई में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, इसका असर भी नए
सत्र से दिखाई देगा। स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई की व्यवस्था के लिए
कड़े कदम उठाए जाएंगे, ताकि स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सके।
उन्होंने बताया कि इस बार की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी अप्रैल माह के
अंत तक जारी हो जाएगा।
sponsored links:
0 تعليقات