*टेट-2017 हाई कोर्ट प्रकरण*
*बहुप्रतीक्षित टेट-2017 प्रकरण की अंतिम सुनवाई निर्णयाक सुनवाई 28 फरवरी 2018 को हाई कोर्ट लखनऊ खंडपीठ में निस्तारित करते हुए फैसले को सुरक्षित कर लिया गया।®@√!*
*अंतिम एवम निर्णायक बहस होने के वजह से कोर्ट रूम में महत्वपूर्ण बिन्दुओ पे चर्चा हुई।कोर्ट सामान्यतः 04:00 PM तक बैठती है।लेकिन 28 फरवरी को कोर्ट 05:00pm के बाद भी चली इसी बात से इस केस की अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।*
📌 *कोर्ट रूम में बातो से कुछ निष्कर्ष निकलते है जो वहा हुई बहस से निकल के आयी।*
📌 *निष्पक्ष रूप से बहस का सार प्रस्तुत कर रहा हु।अगर कोई आहत हो तो क्षमा चाहता हूँ®@√!*
📌 *महाधिवक्ता के तमाम अथक प्रयाश किये गए अगली डेट लगाने के लेकिन सुनवाई का मन बना लिए जज महोदय ने सारी दलीले खारिज की।®*
📌 *कल प्रश्नों पे बहस कम प्रश्नों की प्रमाणिकता को ले के ज्यादा हुई।सुप्रीम कोर्ट से ले के उच्च न्यायालयो के बहस पे चर्चा हुई।®*
📌 *कल मुख्य बहस ताजा प्रकरण बिहार टेट पे हुए विवाद और उसके निस्तारण पे हुई और उससे पूरा केस का पूरा रुख याची पक्ष की तरफ झुक गया।®*
📌 📌 *जज महोदय ने कई बिन्दुओ को नोट किया जिसमें टेट-2017 में प्रश्न सिलेबस से बाहर के,गाइडलाइन का पालन नही हुआ है,प्रश्नपत्र प्रिंटिंग में गलती(सचिव के काउंटर में ये माना गया है कि गलती प्रिंटिंग की है लेकिन सचिव की नही),कोर्ट में मिसप्रिंट की किताब को पेश किया गया(हे पिता!),एक प्रश्न में एक से अधिक उत्तर ,कमेटी का कोई स्पष्ट जिक्र नही ऐसे तमाम मुद्दों को नोट किया गया®*
📌 *सबसे ज्यादा माननीय न्यायाधीश बिहार प्रकरण से संतुष्ट नजर आए।वहा पे प्रश्नों को डिलीट कर के उसपे मूल्यांकन हुआ है।समान प्रकरण होने के नाते वह प्रभवी रहा।®*
📌 *पूरे प्रकरण को देखते हुए ये बात तो साफ है कि टेट-2017 का रिजल्ट संसोधित होगा 💯%®*
📌 *कुछ प्रश्नों को डिलीट कर के हो सकता है मूल्यांकन।®*
📌 *कुछ प्रश्नों पे मिल सकता है समान अंक®*
📌 *कितने नंबर तक बढ़ सकते है इसकी भविष्यवाणी नही की जा सकती है।लेकिन संशोधन होना तय।®*
📌 *शिक्षक भर्ती परीक्षा 12 मार्च 2018 को होने की सम्भवना 05% मात्र है।*
📌📌 *सारी स्थितियां 06 फरवरी 2018 को स्पष्ट होंगी।अंतिम निर्णय माननीय न्यायाधीश महोदय का होंगा।यह एक अनुमान है अब तक केस के बहस को देखने के बाद।√*
*आपके संघर्ष का साथी*
*रविं पाण्डेय&विशाल पालीवाल*
*आशुतोष सिंह जी*
*देवकी नंदन शुक्ला*
*टीम यथार्थ का सह्रदय धन्यवाद जिसने 500 लोगो का सफल नेतृत्व किया और उनके साथ खड़े रहे।🌹🌹*
*आपका साथी*
*रविं पाण्डेय*
sponsored links:
0 تعليقات