शाहजहांपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का शिष्टमंडल
जिलाध्यक्ष यदवीर ¨सह की अगुवाई में बीएसए राकेश कुमार तथा वित्त एवं
लेखाधिकारी अमित कुमार ¨सह से मिला।
इस दौरान दूरस्थ विद्यालयों में तैनात
शिक्षा मित्रों को तैनात करने तथा लंबित देयों के भुगतान को मांगपत्र
सौंपा। बीएसए ने नए विद्यालय में नियुक्ति का मामला शासन स्तर का बताते हुए
असमर्थता जताई, लेकिन स्थानीय समस्याओं का वरीयता से निस्तारण का भरोसा
दिलाया।
141 शिक्षा मित्रो के लिए आया बजट : वित्त एंव लेखाधिकारी ने मांग पत्र
का निस्तारण किया। बताया कि समायोजन से वंचित 20 शिक्षा मित्रों के मानदेय
का भुगतान कर दिया गया है। 141 शिक्षा मित्रों के लिए 14 लाख दस हजार
रुपये का बजट मिल चुका है। 31मार्च से पूर्व ही सभी का भुगतान कर दिया
जाएगा। बंडा ब्लाक समेत व्यक्तिगत मामलों के निस्तारण का भी लेखाधिकारी ने
भरोसा दिलाया।
sponsored links:
0 تعليقات