गुरुजी कहां हैं पूछ रहा 'लोकेशन सेंटर'

 बलिया : सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के साथ शिक्षकों की उपस्थिति संग बच्चों को दी जा रही तालीम व दोपहर में बनने वाले एमडीएम की क्वालिटी में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत जिला स्तर पर एक लोकेशन सेंटर की स्थापना कराई गई है,
जिसमें विभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जिसमें चार शिक्षक भी हैं, जो जिले के अलग-अलग स्कूलों में फोन कर गुरुजी की न सिर्फ लोकेशन लेते हैं, बल्कि फोन पर गुरुजी के बारे में पूछने के साथ ही उपस्थित बताए जाने पर उनसे और बच्चों से बात कर सत्यापित भी करते हैं। अगर गुरुजी अनुपस्थित मिले तो तत्काल बीएसए को अवगत कराया जाता है और फिर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय की जाती है।

बीएसए संतोष कुमार राय बताते हैं कि इस लोकेशन सेंटर को स्थापित करने का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में बच्चों संग शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार, एमडीएम की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इसके लिए लोकेशन सेंटर के जरिए हर दिन अलग-अलग विद्यालयों में फोन कर शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति व संख्या, दोपहर को बनने वाले एमडीएम की गुणवत्ता परखी जाती है। साथ ही संबंधित व्यक्ति से बात कर जानकारी ली जाती है। अगर शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत बताई जाती है तो एकाध शिक्षक से बात कर वे कौन से कक्षा में क्या बच्चों को बढ़ा रहे हैं पूछा जाता है। रसोइया से बात की जाती है कि दोपहर में बच्चों के लिए क्या बना है। बच्चों से बात की जाती है कि आज क्लास में क्या पढ़ाया गया आदि। इसके साथ बिना सूचना गैरहाजिर रहने व मानक के विपरीत मध्याह्न भोजन बनाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इधर एक सप्ताह में लोकेशन सेंटर के जरिए 40 शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इस पहल की हर कोई कर रहा सराहना
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस पहल की चारों तरफ सराहना हो रही है। खासकर इस पहल से बच्चों के अभिभावक प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि चलो इसी बहाने कम से कम गुरुजी स्कूल तो आने लगे हैं। साथ ही स्कूलों में बच्चों की संख्या में भी काफी सुधार हुआ है। जिले में विद्यालयों की संख्या
-कुल प्राइमरी स्कूलों की संख्या--2054

-कुल पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की संख्या-- 615
-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की संख्या--90 -------वर्जन--------
लोकेशन सेंटर पर विभाग के दो कर्मचारियों के साथ ही चार शिक्षकों की एक साथ ड्यूटी लगाई जाती है। प्रतिदिन ब्लाकवार 40 से 50 विद्यालयों में फोन शिक्षकों की उपस्थिति संग एमडीएम व कौन से क्लास में किस विषय की पढ़ाई हुई इसकी जांच की जाती है। फोन पर बात करने के बाद अन्य शिक्षक व बच्चों से भी बात कराने को कहा जाता है। इससे काफी हद तक शिक्षा के स्तर से लेकर छात्रों की संग शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार हुआ है।

-संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी

sponsored links: