Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरीक्षण के नाम पर नहीं होने देंगे शिक्षकों का शोषण

 रामपुर : जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर ¨सह ने कहा कि निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। वह रविवार को स्वार क्षेत्र के खेमपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की बैठक में बोल रहे थे।


इससे पहले स्वार तहसीलदार के खिलाफ ¨नदा प्रस्ताव पास किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी विद्यालय निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकते। बोले निरीक्षण के दौरान कोई अनियमितता मिलती है या शिक्षक गैर हाजिर मिलता है तो रिपोर्ट उच्चाधिकारियों दें। संबंधित अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सरफराज ने कहा स्कूलों में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। तहसील कार्यालयों में गंदगी के ढेर पसरे हैं। लेखपाल व सचिव गांवों में नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिक्षक स्कूल में सफाई नहीं कराता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाती है। प्रतिदन नए आदेश पारित कर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे शिक्षक मानसिक रोगी बन रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया वह अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं। समय से विद्यालय जाएं और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाएं। शिक्षकों ने एक जुट होकर कहा कि शिक्षकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंत में स्वार तहसीलदार द्वारा निरीक्षण के दौरान महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया। साथ ही तहसीलदार के खिलाफ ¨नदा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में चमरौआ ब्लाक अध्य्क्ष चरन ¨सह, प्रेम ¨सह चौहान, रफत अली, जाहिद अली, मंगलसेन, राज कुमार वर्मा, हसरत अली, आनंद ¨सह भंडारी, धर्मपाल ¨सह, जुल्फेकार अली, सईद सागर, मोहम्मद तनवीर, दीप ¨सह, नजाकत अली, शरीफ अहमद रिजबी, नफासत अली, अर¨वद कुमार, रविन्द्र गंगवार, सुखपाल ¨सह, परवेज खां, प्रेमबाबू सैनी एवं मोहित सक्सेना आदि मौजूद रहे।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts