Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 भर्ती विशेष: जब पदों के सापेक्ष आवेदक ही नहीं तो लिखित परीक्षा का क्या औचित्य,एक टीईटी पास आवेदक की कलम से देखिए यह आंकड़ा

68500 भर्ती विशेष #
12460 मे कुल आवेदक=35000
TET 2017 में पास अभ्यर्थी =47000
वर्तमान मे 68500 भर्ती मे वास्तविक कुल Tet पास अावेदक =35000+47000=82000
82000-(12460+4000उर्दू भर्ती) =65540

अर्थात 68500 _भर्ती मे मात्र 65540 ही रियल आवेदक हैं ।

अत: सभी TET पास BTC तथा टैटपास शिक्षामित्र सरकार से मांग करें कि यह भर्ती बिना परीक्षा के सीधे ऐकेडमिक मैरिट पर हो जिससे सभी टैट पास शिक्षामित्र +BTC को बिना किसी झंझट के अतिशीघ्र नौकरी मिल सके ।

सरकार लिखित परीक्षा का बहाना बनाकर पद बचाना चाहती है तथा कोर्ट कोर्ट खेलकर भर्ती  को चुनाव तक ले जाना चाह रही है
साथियो सरकार की चाल को समझो ।

*जब पदों के सापेक्ष पर्याप्त आवेदक ही उपलब्ध नहीं हैं तो फिर पासिंग मार्क्स के साथ लिखित परीक्षा का क्या औचित्य है?*

इस लिखित परीक्षा का विरोध करें सभी TET पास BTC+ SM।
यदि लिखित परीक्षा हुई तो समझो कोर्ट कोर्ट मे निकलेंगे कितने साल क्योंकि tet 2017 जोकि omr बेस्ड थी उसे 6 माह हो गये कोर्ट मे जबकि लिखित परीक्षा न तो omr है न  ही बहुविकल्पीय है सोंचो कितनी आपत्तियां होंगी इसमें ।

अन्त मे सरकार को मजबूर होकर सीधे ऐकेडमिक मैरिट से ही भर्ती करनी पड़ेगी ।
*कोर्ट मे पैरवी कर रहे साथी विद्याचरण शुक्ला जी, अनिल वर्मी जी, विक्रम सिंह जी....... आप भी इस बिन्दु को कोर्ट के समक्ष रखें कि जब पदों के सापेक्ष पर्याप्त  आवेदक ही नहीं हैं तो यह लिखित परीक्षा (विद पासिंग मार्क्स)  का क्या औचित्य है ।*

*एक टैट पास आवेदक ®®®®*
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates