12460 मे कुल आवेदक=35000
TET 2017 में पास अभ्यर्थी =47000
वर्तमान मे 68500 भर्ती मे वास्तविक कुल Tet पास अावेदक =35000+47000=82000
- नियमित शिक्षकों की भर्ती ऑनलाइन होगी
- बीएड-टीईटी अभ्यर्थियों की CM ना हो सकी मुलाकात, अपर सचिव ने अभ्यर्थियों को दिया आश्वासन, कहा- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द मिलेगी नियुक्ति
- लखनऊ: शिक्षामित्र अब नहीं करेंगे धरना प्रदर्शन, शिक्षामित्रों का डेलीगेशन पहुंचा बीजेपी कार्यालय
- 12460 शिक्षक भर्ती केस अपडेट, सरकार द्वारा भर्ती पर ब्रेक को की गई स्पेशल अपील
- UPTET 2011 72825: वह लिस्ट (साक्ष्य) जिसमें टेट में 83 अंक पाने वाले आरक्षित व 90 अंक अनारक्षित तक के पेटिशनर्स को उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया है
- अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण आवेदन में विकल्प-1 के अनुसार वरिष्ठ्ता सूची: अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जिलावार विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों की गुणवत्ता अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी
अर्थात 68500 _भर्ती मे मात्र 65540 ही रियल आवेदक हैं ।
अत: सभी TET पास BTC तथा टैटपास शिक्षामित्र सरकार से मांग करें कि यह भर्ती बिना परीक्षा के सीधे ऐकेडमिक मैरिट पर हो जिससे सभी टैट पास शिक्षामित्र +BTC को बिना किसी झंझट के अतिशीघ्र नौकरी मिल सके ।
सरकार लिखित परीक्षा का बहाना बनाकर पद बचाना चाहती है तथा कोर्ट कोर्ट खेलकर भर्ती को चुनाव तक ले जाना चाह रही है
साथियो सरकार की चाल को समझो ।
*जब पदों के सापेक्ष पर्याप्त आवेदक ही उपलब्ध नहीं हैं तो फिर पासिंग मार्क्स के साथ लिखित परीक्षा का क्या औचित्य है?*
इस लिखित परीक्षा का विरोध करें सभी TET पास BTC+ SM।
यदि लिखित परीक्षा हुई तो समझो कोर्ट कोर्ट मे निकलेंगे कितने साल क्योंकि tet 2017 जोकि omr बेस्ड थी उसे 6 माह हो गये कोर्ट मे जबकि लिखित परीक्षा न तो omr है न ही बहुविकल्पीय है सोंचो कितनी आपत्तियां होंगी इसमें ।
अन्त मे सरकार को मजबूर होकर सीधे ऐकेडमिक मैरिट से ही भर्ती करनी पड़ेगी ।
*कोर्ट मे पैरवी कर रहे साथी विद्याचरण शुक्ला जी, अनिल वर्मी जी, विक्रम सिंह जी....... आप भी इस बिन्दु को कोर्ट के समक्ष रखें कि जब पदों के सापेक्ष पर्याप्त आवेदक ही नहीं हैं तो यह लिखित परीक्षा (विद पासिंग मार्क्स) का क्या औचित्य है ।*
*एक टैट पास आवेदक ®®®®*
- यूपीटेट 2017 कोर्ट अपडेट: रिजवान अंसारी की याचिका पर कोर्ट ने विवादित प्रश्नों को हल करने को गोपनीय कमेटी की गठित, अगली सुनवाई 16 अप्रैल को
- शिक्षामित्रों ने नेता उमा देवी को पद से हटाया, उमा देवी के फैसले से शिक्षामित्र नहीं
- सुप्रीम कोर्ट के वो तीन फैसले, जिनके खिलाफ छिड़ा विरोध प्रदर्शन
- शिक्षामित्रों का आंदोलन रहा बेअसर, मांगे पूरी न होने पर किसी भी हद तक जाने के मूड में शिक्षामित्र
- जूनियर स्कूलों में सीधी शिक्षक भर्ती की राह हुई आसान, बीएड टीईटी पास को मिल सकता है मौका
- B.Ed TET 2011 अभ्यर्थियों की आवाज को ETV उत्तर प्रदेश पर उठाया, 7 दिसंबर 2015 के आदेश पर हुई याची नियुक्ति के आधार पर आगे के समस्त याचियों की नियुक्ति एवं न्यू ऐड की बात रखी: अरशद जी
0 Comments