अखिलेश यादव सरकार तो #BEdTET2011 की विरोधी थी ही लेकिन योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के बाद यदि हालात जस के तस हैं तो यह भाजपा की राष्ट्रवादी विकास नीतीयों पर वो जोरदार तमाचा है जिसकी आवाज़ 2019 में सुनाई भी देगी और दिखाई भी देगी।
आज आप उन्हें पकड़ने में लगे हैं जो आपके ना थे और ना होंगे और जो आपके हैं वो आपकी इन अति-आदर्शवादी/सिद्धान्तवादी/मज़बूरीवादी/असहायवादी नीतीयों के चलते आपके नही रहेंगे और ये भाजपा को धमकी नही ये चेतावनी है कि अभी भी वक़्त है सम्भल जाओ वरना याद कर लीजिए "सरकार तो अटल जी की भी बहुत अच्छी थी लेकिन ऐसी क्या कमी रह गयी थी जो वापस नही आ पाई.????
#विचारणीय
✍मयंक तिवारी
0 تعليقات