अनुपस्थित छह शिक्षकों और दो अनुदेशकों का एक दिन का वेतन रोकने की सिफारिश बीएसए को रिपोर्ट भेजकर की है। साथ ही उनसे जवाब भी मांगा है। वहीं प्राथमिक विद्यालय सरईगाढ़ और कुरवल के ताले नहीं खुले थे। जबकि समय से पहुंच बच्चे बाहर खड़े शिक्षकों को इंतजार कर रहे थे।
बच्चों से पूछा तो पता चला कि अक्सर शिक्षक देर से आते हैं। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय सरईगाढ़ पहुंचे। वहां भी अध्यापक अमित कुमार, अनुदेशक अनीता सिंह और रंजीत कुमार अनुपस्थित रहे। निरीक्षण में ही प्राथमिक विद्यालय नकतुआं में भी शिक्षक नवीन कुमार अनुपस्थित रहे। इस पर बीईओ ने छह शिक्षकों का एक दिन का वेतन और दो अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय रोकने के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी। बीईओ सुरेंद्र प्रताप सहाय ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में समय से विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों का निरीक्षण उसी की एक कड़ी है। बताया कि पठन पाठन को हर स्तर पर बेहतर बनाया जाएगा। शिक्षकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभानी होगी। वरना वह विभागीय कार्रवाई को तैयार रहेँ।
0 تعليقات