Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती में अमान्य पीएचडी डिग्री के मामले में सवाल पीएचडी का नहीं, पांच बिंदुओं का है: मान्य है राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी, न मानने वाले संस्थानों से विरोध दर्ज कराएगा मुक्त विवि

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि (यूपीआरटीओयू) से मिली पीएचडी की डिग्री मान्य है। विवि अनुदान आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ही यह कोर्स संचालित किया जा रहा है।
जिन संस्थानों ने पीएचडी डिग्री के अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए हैं उन्होंने पांच बिंदुओं को आधार बनाया है न कि पीएचडी की डिग्री को अमान्य माना है। यह मानना है यूपीआरटीओयू के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह का। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने यूजीसी के उस सकरुलर की चर्चा करते हुए कहा कि विवि अनुदान आयोग ने मुक्त विश्वविद्यालयों से संचालित डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स को रेगुलर विश्वविद्यालयों व संस्थानों के डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स की तरह ही मान्य किया है। उन्होंने कहा कि जिनको संशय हो वे यूजीसी से मार्गदर्शन मांग ले। यूजीसी के रेगुलेशन 11 जुलाई 2009 के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो नेट, स्लेट से छूट चाहते हैं उन्हें मिनिमम पांच शर्तो को पूरा करना होगा। इनमें पहली शर्त है कि पीएचडी रेगुलर मोड में होनी चाहिए। दो बाहरी परीक्षकों द्वारा पीएचडी की थीसिस जांची गई हो, शोधकर्ता द्वारा कम से कम दो रिसर्च पेपर प्रकाशित किया गया हो। इनमें से एक रेफरीड जनरल में प्रकाशित होनी चाहिए। प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह का कहना है कि मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी रेगुलर मोड में नहीं है। ऐसे में इन पांच बिंदुओं पर कैसे आवेदक को छूट दी जा सकती है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी अमान्य है। उन्होंने यूजीसी के 2018 में जारी किए गए उस सकरुलर का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि मुक्त विवि की डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स अन्य विश्वविद्यालयों की तरह की मान्य हैं। 1केंद्र और राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की शिक्षक भर्ती में मान्य नहीं किया जा रहा है। डिग्रीधारकों को नेट की अनिवार्य अर्हता से यह कहते हुए छूट नहीं दी जा रही है कि दूरस्थ माध्यम से दी जाने वाली पीएचडी डिग्री मान्य नहीं है।
पीएचडी डिग्रीधारकों ने यूजीसी और यूपी के राज्यपाल से गुहार लगाई है। इनका कहना है कि मुक्त विवि ने पीएचडी की डिग्री यूजीसी के नियमों के मुताबिक दी है। राज्यपाल राम नाईक ने मुक्त विवि की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्रियां वितरित की हैं। इसलिए इसे न मान कर यूजीसी और राज्यपाल की भी अवहेलना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates