Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

101 शिक्षकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

फैजाबाद। लंबे समय से प्रतीक्षारत जिले के 108 शिक्षकों में से 101 को बुधवार को बीएसए कार्यालय पर डीएम डॉ. अनिल कुमार पाठक और महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने नियुक्ति पत्र दिया तो अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। डीएम ने सभी को कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी से नौनिहालों का भविष्य संवारने की सीख दी। इस दौरान बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों की भारी भीड़ रही।

मालूम हो कि 18 से 20 मार्च के मध्य आवेदन करने वाले बीटीसी/विशिष्ट बीटीसी/बीएलएड प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्रथम काउंसलिंग कराई जा चुकी थी। चयन प्रक्रिया आरंभ होते ही आचार संहिता लग गई। तदुपरांत निजाम बदलने के बाद सभी भर्तियों पर सरकार ने रोक लगा दी। इसके बाद हाईकोर्ट की शरण में जाने के बाद उच्च न्यायालय ने हरी झंडी दिखाई तो जिले में 108 नियुक्तियों का रास्ता साफ हुआ। जिसके क्रम में बीते दिनों पदस्थापन के लिए काउंसलिंग संपन्न होने पर बुधवार को डीएम और महापौर की मौजूदगी में 108 के सापेक्ष 101 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसमें 47 पुरुष शिक्षक व 55 महिलाएं शामिल रहीं। बीएसए अमिता सिंह ने सभी शिक्षकों को तत्काल पदभार ग्र्रहण करके शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts