Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12460 शिक्षक भर्ती में काउंसि¨लग आज, मिलेगा नियुक्ति पत्र

गोंडा : 12460 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। जिसको लेकर पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर अभिलेखों की छंटनी की गयी।
कटऑफ मेरिट से बाहर हुए व जिले के अभ्यर्थियों के अभिलेख अलग-अलग किए गए। सबसे पहले जिले के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिाकरी व कार्यालय के लिपिकों के साथ बैठक कर जिम्मेदारी तय की।
शिक्षक भर्ती में जिले में 788 पदों पर तैनाती होनी है। जिसको लेकर गत 23 अप्रैल को कांउसि¨लग कराया गया। 2900 अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा करा लिए गए थे, अभिलेखों का परीक्षण कराने के बाद एक मई को काउंसि¨लग की तिथि निर्धारित की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर काउंसि¨लग के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बीईओ आनंद ¨सह, अर्जुन वर्मा, ममता ¨सह, जिला समन्वयक एमडीएम गणेश गुप्ता, दिनेश वर्मा, केके अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।

जिले में 788 पदों पर नियुक्ति होनी है। ऐसे में सभी सजग व सचेत रहकर शांति के साथ महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों से विकल्प लेंगे। जिले के करीब 70 अभ्यर्थियों को एक मई को ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। जबकि अन्य को इसके बाद नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।

- संतोष कुमार देव पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts