Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती की परीक्षा 27 को, 14 से ऑनलाइन आवेदन

इलाहाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार शिक्षकों की बंपर भर्ती करने जा रही है। प्रदेश में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती होगी। इस भर्ती की परीक्षा 27 मई को प्रदेश में होगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मई से होगा।

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 68,550 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। प्रदेश सरकार इसके लिए 27 मई को परीक्षा आयोजित करेगी। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 14 व 15 मई अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रस्ताव को प्रदेश शासन से मंजूरी मिल गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के प्रस्ताव पर शासन की मुहर शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को ही होगी। इसकी परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर सुबह 10 से एक बजे तक होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर टीईटी 2017 की प्राथमिक परीक्षा में सफल 4446 अभ्यर्थियों का पंजीकरण व आवेदन 14 से 17 मई शाम छह बजे तक होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती 12 मार्च को होनी थी लेकिन, हाईकोर्ट में टीईटी 2017 परीक्षा को लेकर हुए आदेश के कारण टल गई थी। डबल बेंच के आदेश के बाद अब यह इम्तिहान 27 मई को कराया जाएगा।
आवेदन कार्यक्रम
8 मई : ऑनलाइन आवेदन का विज्ञापन ।
14 मई : दोपहर से पंजीकरण शुरू ।
15 मई : पंजीकरण की अंतिम तारीख।
16 मई : आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख।

17 मई : आवेदन की अंतिम तारीख।
21 मई : ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में संशोधन।
24 मई : प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड।
27 मई : लिखित परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक।
5 जून : उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी।
9 जून : आंसरशीट पर आपत्तियां लेंगे।
30 जुलाई : परीक्षाफल की घोषणा।
अभ्यर्थियों का बदलेगा पासिंग मार्क (अंक)
प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पासिंग मार्क (अंक) बदलने जा रही है। पहले जारी निर्देश में सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 45 फीसदी (67/150) और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी 40 फीसदी (60/150) अंक पाकर ही उत्तीर्ण हो रहे थे। अब इसे घटाकर सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए समान किया जा रहा है। इसमें 33 फीसदी (49/150) अंक पाने वाले अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे। शिक्षामित्रों की मांग पर शासन ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा है। हालांकि शासन ने अभी इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया है। चर्चा है कि इसके लिए अलग से आदेश जारी होगा। लिखित परीक्षा में अति लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे।
दोबारा आवेदन पर दोनों आवेदन होंगे निरस्त

शासन ने यह भी निर्देश दिया है कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका प्रवेशपत्र निर्गत किया जा चुका है वे नया आवेदन कतई न करें। एक से अधिक आवेदन होने की स्थिति में दोनों आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। वहीं, ऐसे अभ्यर्थी जिनका टीईटी 2017 प्राथमिक स्तर की परीक्षा में संशोधित परिणाम में अंक संशोधन हुआ हो लेकिन, उनका पहले ही प्रवेश पत्र निर्गत हो चुका है तो वे भी संशोधित अंकों के आधार पर नया आवेदन न करें। ऐसे अभ्यर्थी जिनका पूर्व में ऑनलाइन आवेदन के समय अपने शैक्षिक प्रशिक्षण अंकों में त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के कारण आवेदन निरस्त हुआ है, वे वास्तविक अंकों व अभिलेखों के आधार पर दोबारा आवेदन कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts