मानदेय भुगतान को लेकर शिक्षामित्रों ने दिया धरना

 पीलीभीत : मानदेय भुगतान किए जाने समेत कई मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर विरोध जताया। भुगतान न होने पर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में शिक्षामित्र शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिन्हें निश्चित मानदेय दस हजार रुपये दिया जा रहा है। सर्व शिक्षा अभियान से लगे शिक्षामित्रों का दो महीने का मानदेय, बेसिक शिक्षा के शिक्षामित्रों को दस माह का मानदेय, एक साल का एरियर भुगतान नहीं किया गया। मानदेय और एरियर भुगतान किए जाने की मांग को लेकर कई बार बीएसए को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले वरिष्ठ शिक्षामित्र राम ¨सह राठौर के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया। प्रांतीय महामंत्री विश्वनाथ ¨सह कुशवाहा का कहना है कि काम के बदले मानदेय और एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। किसी भी दशा में शिक्षामित्रों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल वर्मा, विश्वनाथ ¨सह कुशवाहा, अमित कुमार, जगदीशनाथ, विनीता, प्रीती तिवारी आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे। मंडल उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा


उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक संघ के मंडल उपाध्यक्ष राम ¨सह राठौर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला को भेज दिया है। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री विश्वनाथ ¨सह कुशवाहा ने राम ¨सह राठौर को जिला प्रभारी बनाया है।