उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएन
सिंह कहा कि शिक्षा को आम आदमी तक पहुंचाने के मकसद से अब विवि के कोर्स को
यू-ट्यूब पर उपलब्ध करा रहे हैं। इसके के अलावा नोट्स विवि की वेबसाइट पर
भी अपलोड होंगे, ताकि सुदूर क्षेत्रों में भी पढ़ाई करना संभव हो सके।
किताब न मिलने की स्थिति में पाठ्यक्रम और नोट्स को डाउनलोड कर पढ़ाई की जा
सके।
बरेली विवि के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुरादाबाद आए प्रो. केएन
ंिसंह पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में भूगोल के
विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। शनिवार को जागरण से विशेष बातचीत में उन्होंने
कहा कि उत्तर प्रदेश में विवि के 11 स्टडी सेंटर हैं। इन्हें बढ़ाने की
योजना है। हर नगर निगम क्षेत्र में एक सेंटर स्थापित किया जाएगा। दूरस्थ और
नियमित शिक्षा में अंतर के सवाल पर कहा कि यूजीसी ने 23 फरवरी को एक
एडवाइजरी जारी की है, जिसमें तकनीकी कोर्स को विश्वविद्यालय के समतुल्य
मान्यता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नियमित पाठ्यक्रम में प्रयोगशाला
और अनुसंधानिक शिक्षा माना जाता है, लेकिन हम अपने सेंटरों इंतजाम करेंगे।
जीसएसटी, खेती सहित अन्य संबंधित पाठ्यक्रम हमने शुरू किए हैं। इसके अलावा
एक टोल फ्री नंबर भी चालू किया जाएगा, जिस पर छात्र अपनी समस्या बता
सकेंगे।
0 Comments