Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरस्कृत होंगे ज्यादा नामांकन संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के अध्यापक

इलाहाबाद : मंडल के बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की सभा सोमवार को केंद्रीय राज्य पुस्तकालय में हुई। इसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय में पठन पाठन की रणनीति पर चर्चा की।
1सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि गत सत्र की तुलना में वर्तमान सत्र में छात्र नामांकन संख्या में वृद्धि की जानी चाहिए। जिन विद्यालयों में नामांकन संख्या अधिक होगी, वहां के अध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा। आदर्श विद्यालयों में नियमित बैठकें कराई जाएं।1 अंग्रेजी माध्यमों के चयनित विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में नामांकन संख्या में वृद्धि के अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के समय अपनी लॉग बुक में आख्या अवश्य अंकित करें। इस अवसर पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को विद्यालय खुलते ही जन प्रतिनिधियों के माध्यम से नवीन पाठ्य पुस्तकें युनिफार्म एवं स्कूल बैग का वितरण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। नवीन नामांकन वाले छात्र छात्रओं को प्राथमिकता के आधार पर पाठ्य पुस्तकें यूनिफार्म एवं स्कूल बैग का वितरण कराया जाए। स्कूल चलो अभियान में रैली, गोष्ठी के साथ अभिभावकों से संपर्क किया जाए। अमान्य विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। कार्यक्रम में संजय कुशवाहा इलाहाबाद, शिवेंद्र प्रताप सिंह कौशांबी, अशोक यादव प्रतापगढ़, इलाहाबाद के डीई अजरुन सिंह एवं इलाहाबाद मंडल की उर्दू डीई विभा सिंह उपस्थित रहे

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts