डीएलएड 2018 के लिए इस बार 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। कुछ
कालेजों का स्नातक का परिणाम 31 मई को ही जारी हुआ है, ऐसे में उन
अभ्यर्थियों का प्रवेश मान्य होगा या नहीं इस संबंध में कई डायट प्राचार्यो
ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से परामर्श मांगा है।
इस पर सचिव ने
स्पष्ट किया है कि आवेदन की अंतिम तारीख तक इंटरनेट से प्राप्त आवेदन पत्र
मान्य है। बशर्ते अभ्यर्थियों को यह लिखकर देना होगा कि भविष्य में यदि
अंकपत्र में विसंगति होती है तो उनका अभ्यर्थन निरस्त समझा जाएगा।
