Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला शिक्षा मित्र ने की खतरनाक कदम उठाने की घोषणा , कहा योगी सरकार तो पहले ही सुहाग का निशान छीन चुकी है

उन्नाव. आगामी 15 अगस्त शिक्षामित्रों के मान-सम्मान पर पडे शासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो शिक्षामित्र बड़ा और खतरनाक कदम उठाने की घोषणा कर रहे है। लखनऊ में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्रों के हित में संतोष जनक परिणाम ना आने के कारण शिक्षामित्र आक्रोशित हैं और उग्र प्रदर्शन करने की जानकारी दे रहे हैं।
CTET: सीटेट-2018 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना

CTET: सीटेट-2018 बीएड वालों को शामिल करने और फिर बाहर करने के लिए 3 बार वेबसाइट पर बदला विज्ञापन, सुबह से 3 अधिकारिक शासनादेश किए जारी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) का 01 अगस्त 2018 से आवेदन लेने संबंधी विज्ञप्ति जारी, ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देखें एवं यहीं से आवेदन करें

सरकार टेट 11 वालों को शिक्षा मित्र नहीं बना सकती क्योंकि शिक्षा मित्र इल्लीगल हैं : हाई कोर्ट / सुप्रीम कोर्ट के वकील करण पाल सिंह

अतिशीघ्र प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएम श्री दिनेश शर्मा जी से करेगा मुलाकात

टेट 11 वालों को सिर्फ 6170 सीट्स ही मिलेंगी जबकि अभी भी कैंडिडेट्स करीब एक लाख
आज का LT संबंधित अपडेट : फैसला हम लोगों के पछ मे हुआ : अनिल सिंह प्रदेश अध्यक्ष Bed मोर्चालखनऊ के इको गार्डन में विगत 18 मई से शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इन 75 दिनों में शिक्षामित्रों एक के बाद एक कई कदम उठा चुके हैं। अपने मृत साथियों के लिए श्राद्ध कार्यक्रम भी कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त 101 ब्राह्मणों ने जनेऊ का भी त्याग कर दिया है। इसी बीच इको गार्डन बंजारा कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुखिया ने शिक्षामित्र के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर शिक्षामित्र के हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई ठोस और संतोषजनक निर्णय ना आने के बाद शिक्षामित्र आगे की रणनीति में खतरनाक कदम उठाने की जानकारी दे रहे हैं।

25 जुलाई गाज बनकर 20 शिक्षामित्रों पर
विगत 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश शिक्षा मित्रों के ऊपर गाज बनकर गिरी। जिसमें शिक्षामित्रों को मूल पद पर वापस भेजने का आदेश आया था। सुप्रीम कोर्ट का आदेश की 25 जुलाई की तिथि को शिक्षा मित्र ने काला दिवस मनाया। इस दिन प्रदेश की 51 महिला और 500 शिक्षामित्र ने मुंडन कराया और अपने मृत साथियों का श्राद्ध किया।

कहा योगी सरकार तो पहले ही सुहाग का निशान छीन चुकी है

धरना के 75वें दिन आज कानपुर की शिक्षामित्र संगीता सिंह ने प्रदेश के सरकार को अल्टीमेटम दिया है। अपने संबोधन में संगीता सिंह ने कहा कि यदि 15 अगस्त तक उनका मान सम्मान वापस नहीं होता है तो वह विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगी। यह एक क्षत्राणी की जुबान है। उन्होंने कहा कि इन 75 दिनों में योगी सरकार ने उन लोगों के सुहाग की निशानी को उतरवा लिया है। अब प्रदेश सरकार क्या चाहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को महात्मा जी का संबोधन करते हुए कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं यह हमने करके बता दिया है।यदि 15 अगस्त तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके सामने कोई और रास्ता नहीं बचता है। वह अपना काला मुंह लेकर घर वापस नहीं लौटेंगी। इस मौके पर रविंद्र संतोष दुबे सहित अन्य कई शिक्षामित्र मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts