इलाहाबाद : अशासकीय माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व स्नातक शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। दो साल पहले घोषित विज्ञापन के नौ हजार से अधिक पदों की लिखित परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है। इस पर अभ्यर्थी भी आरपार की लड़ाई लड़ने को सामने आ गए हैं। लगातार तीसरे दिन चयन बोर्ड के सामने धरना-प्रदर्शन जारी रहा, खास बात यह है कि परीक्षा संस्था और अभ्यर्थी दोनों मौन रहे।
पीजीटी-टीजीटी 2016 विज्ञापन में करीब दस लाख से अधिक दावेदार हैं। दो वर्ष में दो बार परीक्षा की तारीख घोषित हुई और उसके बाद स्थगित कर दिया गया। चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा इस संबंध में कई बार अध्यक्ष, सचिव से मुलाकात कर परीक्षा तारीख घोषित करने की मांग कर चुका है लेकिन, टालमटोल पर अभ्यर्थी आंदोलन की राह पर बढ़ चले हैं। चयन बोर्ड परीक्षा तारीख पर मौन है इसलिए अभ्यर्थियों ने भी मौन रखकर आंदोलन शुरू किया है।
0 تعليقات