Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी -2018 के प्रकरण पर आवेदन भरने हेतु समीक्षा

टीईटी -2018 के प्रकरण पर आवेदन भरने हेतु समीक्षा
*जैसा कि तमाम विवादित भर्तिओ के बाद यूपी सरकार की एक और बड़ी नाकामयाबी यूपी टीईटी 2018 में सामने आ रही है। अभ्यर्थियों के फीस जमा करने पर भी फाइनल प्रिंट नहीं निकल रहा है।
इससे अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। और जो हेल्प लाइन नंबर विभाग ने जारी किए हैं वो लग ही नहीं रहे हैं। सरकार के पास इतनी सरकारी बैंक होने पर भी एचडीएफसी बैंक को फीस की जिम्मेदारी दी गई है, कई कई बार फीस जमा करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है और इतना ही नहीं कई बार फीस कटने के बाद भी एचडीएफएस बैंक किसी भी अभ्यर्थी की फीस वापिस नहीं कर रहा है। मुझे तो ऐसा लगता है कि यह सब विभाग और बैंक की मिली भगत है। जिससे कि बेरोजगारों से एक मोटी रकम फीस के नाम पर बटोरी जा सके। यह एक चिंता का विषय है। हम सबको मिलकर इस समस्या को मीडिया में उठाना होगा नहीं तो कितने अभ्यर्थी इस बार यूपी टीईटी से वंचित रह जाएंगे। सभी से निवेदन है पोस्ट को जीतने भी आपके ग्रुप हैं सभी में शेयर करें जिससे कि समय रहते विभाग की नींद खुल जाए और वो तुरंत ही इस समस्या को हल कर सके। सभी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts