संवाद सहयोगी, चकरनगर : क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात
समायोजित महिला शिक्षामित्र कई दिन से बीमार चल रही थी, जिसने धन के अभाव
में दिल्ली के अस्पताल में ¨जदगी से जंग लड़ते हुए मंगलवार की शाम को दम तोड़
दिया। मौके पर पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने साथी शिक्षमित्रों को
सांत्वना दी।
थाना बिठौली के गांव बंशरी निवासी लक्ष्मी देवी जो कि विकास खंड चकरनगर
के प्राथमिक विद्यालय टेड़ाढाड़ा में समायोजित शिक्षामित्र के पद पर तैनात
थीं। उक्त शिक्षामित्र करीब एक सप्ताह से बीमार चल रहीं थी। बीमारी से
ग्रसित शिक्षामित्र को दो दिन पूर्व दिल्ली के एक हॉस्पीटल में भर्ती कराया
गया था। लेकिन धन के अभाव में उचित उपचार न होने से महिला शिक्षामित्र ने
मंगलवार की शाम को ¨जदगी से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दी। इसके उपरांत उक्त
महिला का शव बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया, तो परिजनों में
कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंचे विकास खंड के समायोजित शिक्षामित्र भी
मायूसी में डूब गए। यहां पहुंचे यूनियन के जिलाध्यक्ष उदयवीर ¨सह यादव,
महामंत्री सुशील तिवारी, महेवा ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत ¨सह, चकरनगर ब्लाक
अध्यक्ष उदयवीर यादव, जयवीर भदौरिया, गब्बर ¨सह गुर्जर, सुरेश ¨सह यादव,
अनिल ¨सह, बजरंग ¨सह, भूपेन्द्र ¨सह, मलखान ¨सह, जयवीर ¨सह, अवनीश ¨सह,
लालजी गुर्जर, गजेन्द्र संकुल प्रभारी सहसों, सीमा देवी, बंदना देवी, दलीप
¨सह कुशवाह मीडिया प्रभारी सहित अन्य शिक्षामित्रों ने परिवारिक लोगों को
और शिक्षामित्रों को ढांढस बंधाया।
0 تعليقات