Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक माह बाद भी शिक्षक ने नहीं किया ज्वाइन

जागरण संवाददाता, बलिया : एक तो नौकरी नहीं मिल रही और जिसे मिल रही वह मनमाने ढंग से काम करने का आदि हो जा रहा है। शिक्षा जगत में ऐसे कई मामले हैं।
शिक्षक मनमाने ढंग से अपनी तैनाती चाहते हैं। उनके मन के विद्यालय में जब तैनाती नहीं होती तो वे वहां ज्वाइन ही नहीं करते। ऐसा ही एक मामला शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के जयप्रकाशनगर में स्थित टोला काशीराय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सामने आया है। इस विद्यालय में टोला फतेहराय उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को 25 अगस्त को ही स्थानांतरित किया गया था ¨कतु उन्होंने एक माह बाद भी ज्वाइन नहीं किया। इस संबंध में टोला काशीराय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 156 छात्रों की संख्या है। सभी को अकेले संभालने में कई तरह की दिक्कत होती है। यहां के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय टोला फतेहराय से सुशील कुमार वर्मा को जब स्थानांतरित किया गया तो मन में सुकून था कि अब कुछ राहत जरूर मिलेगी ¨कतु मै उनकी राह देखते ही रह गया, वे आज तक ज्वाइन करने नहीं आए

-------वर्जन---------
इस लापरवाही पर संबंधित अध्यापक पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। स्थानांतरण के बाद 15 दिन की अवधि में हर हाल में ज्वाइन कर लेना चाहिए था। स्थानांतरित शिक्षक किस वजह से ज्वाइन नहीं किए। यदि बिना किसी करण वे मनमाने ढंग से स्थानांतरित विद्यालय में नहीं गए तो उन पर विभागीय कार्यवाही जरूर होगी।

हेमंत कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी, मुरलीछपरा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts