नेटवर्किंग फेल, टेट अभ्यर्थी परेशान

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का पंजीकरण मुश्किल भरा हो गया है। वेबसाइट का सर्वर लगातार खराब है। लिहाजा जिले के हजारों आवेदक  परेशान हैं। आलम यह है कि परीक्षा की तैयारी कर रहे इन अभ्यर्थियों का ज्यादा समय साइबर कैफे में ही गुजर रहा है।

डिजिटल इंडिया के दौर में दम तोड़ रही नेटवर्किंग व्यवस्था अभ्यर्थियों को भारी पड़ रही है। टेट में पंजीकरण कराने के लिए महज छह दिन बचे हैं। हजाराें की तादात में अभ्यर्थी अभी कतार में हैं। दिन-दिन भर साइबर कैफे  में लाइन लगने के बाद भी जब पंजीकरण नहीं हो पा रहा है, रात को भी नेट सर्फिंग के लिए अभ्यर्थी जी-जान लगाए हैं। सिविल लाइंस रोड में साइबर कैफे संचालक अतुल द्विवेदी बताते हैं कि बड़े प्रयास के बाद भी जब अभ्यर्थी के सामने उसका पंजीकरण नहीं हो पाता तो उनका फार्म ले लेते हैं और देर रात तक खुद प्रयास करते रहते हैं। एक अभ्यर्थी का पंजीकरण करने के लिए दर्जनों बार वेबसाइट खोलनी पड़ती है। तब जाकर देर रात को जैसे-तैसे पंजीकरण हो पाता है। उन्हाेंने बताया कि एक अभ्यर्थी के पंजीकरण का जो काम दस मिनट में हो जाना चाहिए, वही काम सर्वर की खराबी के चलते वेबसाइट खुलने के बाद भी डेढ़ से दो घंटे में हो रहा है।



एक सप्ताह पहले पंजीकरण फार्म कैफे में दिया था। अभी तक फार्म का पंजीकरण नहीं हो सका है। अंतिम तिथि चार अक्तूबर है लेकिन पंजीकरण ना हो पाने से पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है। फोर जी जैसीे तकनीक के बाद भी ऐसे समय में सर्वर की समस्या चिंताजनक है। - नीलम द्विवेदी, शिक्षामित्र


पंजीकरण तो किसी तरह हो गया है लेकिन सर्वर की खराबी से भुगतान फंस गया है। चिंता इस बात की है कि हमें यही नहीं पता चल पा रहा है कि हमारा पंजीकरण हो पाया है या नहीं। पंजीकरण के बाद ओटीपी भी नहीं मोबाइल में नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे आगे की प्रक्रिया अवरुद्ध हो जाती है। - रमन कुमार, प्रशिक्षु बीटीसी


भुगतान की समस्या इस वर्ष सबसे अधिक है। पूर्व में पेमेंट गेटवे एसबीआई के पास था, तब फार्म भरने में इतनी दिक्कत नहीं हुई थी। इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकरण से दूसरे बैंक से करार किया हुआ है। - राहुल देव, अभ्यर्थी

अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष अभ्यर्थियों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है। इस बार बीएड धारकाें को भी प्राइमरी स्तर का टेट देने की छूट प्रदान की गई है। जिससे अभ्यर्थी संख्या कई गुना बढ़ गई है। हम लोगों ने सर्वर व्यवस्था ठीक कराने के लिए इलाहाबाद स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकरण में जाकर इस ज्ञापन भी सौंपा है।  - आशीष पटेल, अभ्यर्थी

टेट का जारी हुआ कार्यक्रम
टेट का नोटीफिकेशन  - 15 सिंतबर
पंजीकरण की शुरुआत - 18 सिंतबर
पंजीकरण की अंतिम तिथि- 4 अक्तूबर
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 5 अक्तूबर
फार्म पूर्ण करने की अंतिम तिथि  - 6 अक्तूबर
टेट परीक्षा तिथि              - 4 नवंबर
परीक्षा परिणाम की तिथि       - 20 नवंबर

आईडी में आधार कार्ड की जगह नहीं
पंजीयन के दौरान वेबसाइट आवेदक की पहचान का विकल्प मांगती है। जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की मांग की गई है। मगर इन विकल्पों में आधार कार्ड को स्थान नहीं दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments