ये 12 प्रस्ताव हुए पास:
मुख्यमंत्री योगी संग उनके कैबिनेट
मंत्रियों ने आज कई अहम प्रस्ताव पास किये. इनमें कई दिनों से इंतज़ार में
रहने वाला इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज किये जाने को लेकर मोहर लग गयी
है. अब से इलाहाबाद जिले को प्रयागराज नाम से जाना जायेगा.
इसके अलावा ललितपुर के 23 गांव पाली तहसील से हटाकर ललितपुर तहसील में जोड़े जाएंगे.
दुग्ध उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार पर मंजूरी:
वहीं दुग्ध उत्पादन में लगे किसानों को प्रोत्साहन के लिए नंद बाबा पुरस्कार दिया जाएगा.
दुग्ध उत्पादन के लिए जिले और राज्य स्तर के साथ साथ अब ब्लाक स्तर पर भी प्रोत्साहन दिया जाएगा.
ब्लाक स्तर पर 51 सौ वहीं जिला स्तर पर 21 हज़ार और राज्य स्तर पर 51 हज़ार का नंद बाबा पुरस्कार दिया जाएगा.
7 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए बजट स्वीकृत:
7 नए मेडीकल कॉलेज के बजट से संबंधित प्रस्ताव पर लगी मुहर.
नए बनने वाले 7 मेडिकल कॉलेजों को बजट की स्वीकृति भी कैबिनेट की बैठक में दी गई.
यूपी सरकार ने तय किया बजट
एटा 216.58 करोड़
देवरिया 206.90 करोड़
फतेहपुर 212.50 करोड़
गाजीपुर 220.45 करोड़
हरदोई 206.33 करोड़
प्रतापगढ़ 213 करोड़
सिद्धार्थनगर 245.11 करोड़
खांडसारी उद्योग संबंधित मंजूरी:
खांडसारी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला.
नई खांडसारी नीति पर लगाई गई मोहर.
50 घंटे के अंदर लाइसेंस के अप्रूवल का प्रावधान.
बंद हो चुकी खांडसारी इकाईयों को लाइसेंस और नवीनीकरण की होगी अनुमति.
बड़ी खांडसारी उत्पादन इकाईयों का रिकॉर्ड रखा जाएगा और वेबसाइट पर उसे अपलोड किया जाए.
चीनी मिल से 15 किलोमीटर दूर खांडसारी इकाई लगाए जाने की सीमा घटाकर साढे 7 किलोमीटर की गई
0 Comments