प्रदेश के विभिन्न जिलों से बीईओ द्वारा की जा रहीं अनियमितताओं की शिकायतों के सम्बन्ध में

विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आनंद कुमार सिंह ने जारी पत्र में बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सेवा अभिलेखों एवम् शिक्षकों की भौतिक उपस्थिति पंजिका से मिलान किए बिना ही वेतन भुगतान किये जाने की मिल रही हैं सूचनाएँ।

⛔कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका / उपस्थिति पंजिका / लॉग बुक एवं वेतन बिल पंजिका का मिलान किए जाने पर यह पाया जा रहा है कि कतिपय शिक्षकों के चिकित्सीय अवकाश पर होने के बावजूद भी उनका बगैर चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत किए पूरे माह का वेतन निर्गत किया गया है तथा चिकित्सीय अवकाशों को उनकी सेवा पुस्तिका में भी अंकित नहीं किया जा रहा है।
🎯शिक्षक शिक्षिकाओं का अनियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होना तथा अनुपस्थित अवधि के हस्ताक्षर किये जाने की मिल रही हैं शिकायतें।
⛔शासन द्वारा जारी पत्र को पढ़े और कई बिंदुओं पर जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है निर्देश।
⛔गड़बड़ झाला करने वाले शिक्षकों और अधिकारियों की उड़ी नींद।