Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब सरकारी अध्यापक बनने से पहले खेलें खेल, बीटीसी-डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य होंगी खेल प्रतियोगिताएं

लखनऊ : भावी शिक्षकों को शिक्षण कार्य के साथ-साथ खेल में भी दक्ष किया जाएगा। इसके लिए बीटीसी-डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं होंगी। एससीईआरटी ने राज्य के सभी डायट व निजी कॉलेज के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक संजय सिन्हा ने 10 अक्टूबर को खेल प्रतियोगिताएं कराने के लिए आदेश जारी कर दिया है।


उन्होंने राज्य के सभी 70 डायट व निजी बीटीसी स्कूलों में पढ़ रहे प्रशिक्षुओं के बीच खेल प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य में करीब 10 हजार निजी बीटीसी स्कूल हैं। इसमें 15 नवंबर तक जनपद स्तरीय, 30 नवंबर तक मंडलस्तरीय व 15 दिसंबर तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट,फुटबाल समेत अन्य खेलों को शामिल किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts