परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र प्रयागराज की ओर से यूपीटीईटी 18 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में 2153 केंद्रों में कराई जाएगी। इसके लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन हुए थे। प्राथमिक स्तर में बीएलएड अर्हताधारी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के इंटरमीडिएट में 50 फीसद से कम होने तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के 45 फीसद से कम अंक होने पर 62 अभ्यर्थियों, बीएड अर्हताधारी सामान्य वर्ग अभ्यर्थियों के स्नातक या परास्नातक में 45 फीसद से कम होने तथा आरक्षित श्रेणी में 40 फीसद से कम अंक होने पर 4606 अभ्यर्थियों, एक से अधिक आवेदन करने पर 29787 अभ्यर्थियों यानी कुल 34455 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हुए हैं।
0 تعليقات