ब्रेकिंग न्यूज:जैसा कि लिखित परीक्षा में हुए व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर लखनऊ खण्ड पीठ के सिंगल बेंच के जज श्री इरसाद अली जी के द्वारा दिये गये आदेश, सीबीआई जांच न कराने को लेकर गई यूपी सरकार के
स्पेशल अपील की सुनवाई अब दिनांक - 22 नवम्बर को नवनियुक्तमुख्य न्यायाधीश श्री गोविंद प्रसाद माथुर जी की पूर्ण पीठ में होगी, उक्त मुकदमा से 41,556/- नवनियुक्त शिक्षकों का भविष्य फंसा हुआ है, जिसमें 7000/- से अधिक शिक्षाित्र भी शिक्षक बनने में सफल हुए हैं.
स्पेशल अपील की सुनवाई अब दिनांक - 22 नवम्बर को नवनियुक्तमुख्य न्यायाधीश श्री गोविंद प्रसाद माथुर जी की पूर्ण पीठ में होगी, उक्त मुकदमा से 41,556/- नवनियुक्त शिक्षकों का भविष्य फंसा हुआ है, जिसमें 7000/- से अधिक शिक्षाित्र भी शिक्षक बनने में सफल हुए हैं.
0 تعليقات