Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट अपीयरिंग/प्रोफेशनल विवाद से प्रभावित अध्यापकगण 27 नबम्बर की बहुप्रतीक्षित सुनवाई की कॉज लिस्ट जारी

*टेट अपीयरिंग/प्रोफेशनल विवाद से प्रभावित अध्यापकगण 27 नबम्बर की बहुप्रतीक्षित सुनवाई की कॉज लिस्ट आ गई है*

_कॉज लिस्ट आने के बाद हमने अपने अधिवक्ता से बात की हमारे अधिवक्ता द्वारा बताया गया है कि अपना केस सबसे अंत मे आइटम नम्बर 25 पर लगा है और उसके पहले जितने भी केस है वह सभी ज्यादा देर तक नही चलेंगे कुछ लोग कॉज लिस्ट देख कर सोच रहे होंगे कि आइटम नम्बर 3 अधिक समय तक चलेगा तो ऐसा बिल्कुल नही है वह मुश्किल से 15से20 मिनट चलेगा_
*कॉज लिस्ट को देखते हुए पूरी संभावना है कि अपना केस 11:30 से 12 बजे के मध्य आ जायेगा और पूरे दिन सुनवाई की सम्भावना है जैसा कि आप लोग विदित है कि जस्टिस अरुण मिश्रा केस जल्दी फाइनल करने के लिए जाने जाते है अगर और आप जानते है कि उन्होंने इस बार ऑर्डर में मेंशन भी कर दिया था कि अगर पार्टियो का काउंटर ना भी आया तो हम केस को फाइनली डिसाइड करेगे और अपने केस को अंत मे लगाने का कारण भी यही है कि अपना केस 27 को फाइनल होगा*
_मित्रो अब सभी अवगत है कि एनसीटीई का काउंटर हमारे खिलाफ आया है इसलिए हमारी लीगल टीम को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ रही है लीगल टीम अपना सर्वोत्तम दे रही है और सभी साथियों की जॉब बचाने के लिए समर्पित है_
*अब आपका कर्तव्य है कि आप अनिल राजभर और मंगल सिंह के कंधों को मजबूत करे जिससे लीगल टीम आपके हितों के लिए बिना किसी समस्या के लड़ सके*
*टीम आज शाम को मिशन देहली के लिए रवाना हो रही है और कुछ ऐसे ऑर्डर भी बहस के समय दिए जाएंगे जिससे हमारी जीत सुनिश्चित हो सके

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts