*टेट वैलिडिटी मामला और 27 नवम्बर की सुनवाई*
इस पूरे माह आवेश विक्रम सिंह की ही इस मामले से सम्बंधित पोस्ट आई, हमनें टेट वैलिडिटी मामले में शायद ही कोई पोस्ट की हो क्योंकि कहीं न कहीं मन में यह बात थी कि हमारे साथ इस मामले में 900+ याची हैं अगर वो ही सपोर्ट करते हैं तो हमारे पास पैरवी के लिए बेहतर स्थिति होगी।
_लेकिन आज अन्तिम 2 दिन शेष हैं और कुल मिलाकर 150~ के आस-पास ही लोगों ने सहयोग भेजा है।_
*पिछली डेट में इस 27 नवम्बर की डेट पर मामले की सुनवाई करने और अगली डेट न देने का आदेश देते हुए सभी प्लीडिंग्स को तीन दिन पहले तक पूर्ण करने को कहा था। इससे स्पष्ट है कि डेट पर सुनवाई की संभावनाएं प्रबल होंगी।
● *किन मुद्दों पर हम कमजोर हैं :*
1- उच्च न्यायालय TET वैलिडिटी के आदेश में पर्सुइंग शब्द की व्यख्या।
2-NCTE के काउंटर का हमारे विपक्ष में आना।
3- प्रदेश सरकार की तरफ से हमारी तरफ से SLP न दाखिल करना।
● *किन मुद्दों पर हम मजबूत हैं :*
1- विभिन्न राज्यों और समानांतर परीक्षाओं में टेट में परसुइंग और अपियरिंग को मौका दिया जाना।
2- राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश।
3- पर्सुइंग शब्द की परिभाषा पहले से तय न होना।
4- 15 मई 2013 का UPTET के आयोजन कराने का शासनादेश।
इस पूरे माह आवेश विक्रम सिंह की ही इस मामले से सम्बंधित पोस्ट आई, हमनें टेट वैलिडिटी मामले में शायद ही कोई पोस्ट की हो क्योंकि कहीं न कहीं मन में यह बात थी कि हमारे साथ इस मामले में 900+ याची हैं अगर वो ही सपोर्ट करते हैं तो हमारे पास पैरवी के लिए बेहतर स्थिति होगी।
_लेकिन आज अन्तिम 2 दिन शेष हैं और कुल मिलाकर 150~ के आस-पास ही लोगों ने सहयोग भेजा है।_
*पिछली डेट में इस 27 नवम्बर की डेट पर मामले की सुनवाई करने और अगली डेट न देने का आदेश देते हुए सभी प्लीडिंग्स को तीन दिन पहले तक पूर्ण करने को कहा था। इससे स्पष्ट है कि डेट पर सुनवाई की संभावनाएं प्रबल होंगी।
● *किन मुद्दों पर हम कमजोर हैं :*
1- उच्च न्यायालय TET वैलिडिटी के आदेश में पर्सुइंग शब्द की व्यख्या।
2-NCTE के काउंटर का हमारे विपक्ष में आना।
3- प्रदेश सरकार की तरफ से हमारी तरफ से SLP न दाखिल करना।
● *किन मुद्दों पर हम मजबूत हैं :*
1- विभिन्न राज्यों और समानांतर परीक्षाओं में टेट में परसुइंग और अपियरिंग को मौका दिया जाना।
2- राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश।
3- पर्सुइंग शब्द की परिभाषा पहले से तय न होना।
4- 15 मई 2013 का UPTET के आयोजन कराने का शासनादेश।
0 تعليقات