Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जारी हुए CBSE CTET Admit Card 2018, इन दो तरीकों से करें डाउनलोड

CBSE CTET Admit Card 2018 : सेंटल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) दिल्ली ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है.

जिन उम्मीदवारों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए आवेदन किया हो वो अपना एडमिड कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है
आपको बता दें कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का समय 01 अगस्त 2018 से लेकर 27 अगस्त 2018 तक था.
परीक्षा की तिथि – 09 दिसंबर 2018
जानकारी के लिए बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा सीबीएसई द्वारा हर साल आयोजित की जाती है.
इस बार भी इसे दो चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें Paper 1 तथा Paper 2 होगा. इस एग्जाम में paper 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो class 1st से 5th तक के टीचर के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
वहीं, Paper 2 उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो class 6th से 8th तक के टीचर बनना चाहते हैं.
सीटेट के माध्यम से उम्मीदवारों को कक्षा I-V के लिए प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए पात्रता प्रमाणपत्र और कक्षा VI-VIII के लिए उच्च प्राथमिक शिक्षक प्रमाण पत्र मिलता है.
यह सिर्फ एक योग्यता परीक्षा है जो उम्मीदवारों को टीजीटी, पीजीटी आदि शिक्षण परीक्षाओं में भाग लेने के लिए योग्य बनाती है.
बता दें कि सीटीईटी 2018 परीक्षा सभी केन्द्रीय विद्यालयों जैसे केवी/एनवीएस आदि में खाली पदों को भरने के लिए की जाती है.
वे उम्मीदवार जो केंद्र के विद्यालयों में सरकारी अध्यापकों के पद पर कार्य करना चाहते हैं, उन्हें CTET की अध्यापक पात्रता परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है.
Ministry of HRD की ओर से CTET (Central Teacher Eligibility Test) एग्जाम की जिम्मेदारी CBSE Delhi को दी गई है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले उम्मीदवार CBSE CTET के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के इस लिंक  www.ctet.nic.in  पर लॉग ऑन करे.
2. इसके बाद उम्मीदवार को होम पेज की स्क्रीन पर नज़र आ रहे ऑप्शन DOWNLOAD ADMIT CARD (Server 1) या DOWNLOAD ADMIT CARD (Server 2) पर क्लिक करना होगा.
3. क्लिक करते ही उम्मीदवार को पेज की स्क्रीन पर दो ऑप्शन नज़र आएंगे (1) DOWNLOAD ADMIT CARD THROUGH APPLICATION NUMBER & PASSWORD (2)DOWNLOAD ADMIT CARD THROUGH APPLICATION NUMBER & DATE OF BIRTH के ऑप्शन को उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार चयन करें.
4. इसके बाद उम्मीदवार खुले हुए पेज पर दिए गए बॉक्स में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि की जानकारी दे साथ ही दिया गया Security Pin नंबर डालकर SUBMIT ऑप्शन पर क्लिक करे.
5. SUBMIT ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदनकर्ता का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नज़र आ जायेगा जिसका उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल लें.

6. ध्यान रहे उम्मीदवार एप्पलीकेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि की वही जानकारी देंगे जो आवेदन के समय दी हो.

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts