Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET : 10 विवादित प्रश्नों का निपटारा आज कर दिया है तथा अभी कुछ प्रश्न विवादित हैं जिनका निपटारा कल होगा.....

*Breaking news.....*✍
*सूत्रों के अनुसार आयोग ने आज 10 प्रश्नों पर अपनी गलती मान ली है तथा 10 विवादित प्रश्नों का निपटारा आज कर दिया है तथा अभी कुछ प्रश्न विवादित हैं जिनका निपटारा कल होगा.....
सूत्र बताते हैं कि 10 प्रश्नों में से तीन प्रश्न हटा दिए जाएंगे तथा 147 प्रश्नों से ही एससी, एसटी ,ओबीसी तथा जनरल का प्रतिशत निकाला जाएगा.... चार ऐसे प्रश्न जिनकी विकल्प एक से अधिक थे उनमें सभी को कॉमन अंक दिया जाएगा तथा तीन प्रश्नों के विकल्प बदले जाएंगे.... अभी तीन चार प्रश्नों पर सहमति नहीं बनी है कि उनके बारे में आखिर क्या किया जाए इनके बारे में आयोग एक बार फिर कल विशेषज्ञों से सलाह लेकर निर्णय लेगा..... यह तय हो गया कि आयोग सीखने के पठार जिसका उत्तर गेट्स एवं अन्य था इस प्रश्न को हटा देगा क्योंकि इस प्रश्न का सही विकल्प प्रश्न पुस्तिका में नहीं था तथा इसके साथ-साथ कुछ अन्य प्रश्न भी आयोग हटा देगा..... अब 150 की बजाय 147 से 82 तथा 90 का प्रतिशत निकलेगा ऐसी संभावना अभी तक सूत्रों के अनुसार बताई जा रही है अब देखना है कि कल और क्या होगा ?*

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts