प्रयागराज : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुक्रवार शाम 7:15 बजे टीईटी-2018 की संशोधित आंसर-की जारी कर दी।
पहली आंसर-की पर आईं करीब 4 हजार आपत्तियों के बाद प्राइमरी स्तर की परीक्षा के 5 और अपर प्राइमरी स्तर की परीक्षा के 3 प्रश्नों के उत्तर बदले गए हैं। एक प्रश्न निरस्त भी हुआ है। इस प्रश्न के बदले सभी को एक अंक दिया जाएगा।
टीईटी में शामिल हुए अभ्यर्थी upbasiceduboard.gov.in पर फाइनल आंसर-की देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम चार या पांच दिसंबर व उच्च प्राथमिक का आठ दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है।
पहली आंसर-की पर आईं करीब 4 हजार आपत्तियों के बाद प्राइमरी स्तर की परीक्षा के 5 और अपर प्राइमरी स्तर की परीक्षा के 3 प्रश्नों के उत्तर बदले गए हैं। एक प्रश्न निरस्त भी हुआ है। इस प्रश्न के बदले सभी को एक अंक दिया जाएगा।
टीईटी में शामिल हुए अभ्यर्थी upbasiceduboard.gov.in पर फाइनल आंसर-की देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम चार या पांच दिसंबर व उच्च प्राथमिक का आठ दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है।
0 تعليقات