*⏳टेट-2017: कोर्ट अपडेट*
आज टेट 17 केस कोर्ट न0-2 मा0 जस्टिस शबीहुल हसनैन जी की खण्डपीठ में टेक अप हुआ। चूंकि केस को *मा0 जस्टिस विक्रम नाथ जी को सुनना है,वो आज लखनऊ खण्डपीठ में नही बैठे थे।
अब वो 11 फरवरी को पीठ में बैठेंगे। इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ में 11 फरवरी को मुकर्रर कर दी।*
टीम की इस केस के अलावा टेट 17 पर कुछ अलग रणनीति है। जिससे समय से हमें न्याय निश्चित मिलेगा। *अगला सप्ताह टेट-17 के लिए अहम एवम निर्णायक होगा।* इससे पहले हम कुछ अचूक करने की कोशिश कर रहे हैं।
👉🏼पहले भी कहता था और अब भी कहता हूं कि --- *बिना टेट 2017 के निस्तारण कराए 69000 शिक्षक भर्ती नही होगी।*
*✍🏼वैरागी*💯
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
आज टेट 17 केस कोर्ट न0-2 मा0 जस्टिस शबीहुल हसनैन जी की खण्डपीठ में टेक अप हुआ। चूंकि केस को *मा0 जस्टिस विक्रम नाथ जी को सुनना है,वो आज लखनऊ खण्डपीठ में नही बैठे थे।
अब वो 11 फरवरी को पीठ में बैठेंगे। इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ में 11 फरवरी को मुकर्रर कर दी।*
टीम की इस केस के अलावा टेट 17 पर कुछ अलग रणनीति है। जिससे समय से हमें न्याय निश्चित मिलेगा। *अगला सप्ताह टेट-17 के लिए अहम एवम निर्णायक होगा।* इससे पहले हम कुछ अचूक करने की कोशिश कर रहे हैं।
👉🏼पहले भी कहता था और अब भी कहता हूं कि --- *बिना टेट 2017 के निस्तारण कराए 69000 शिक्षक भर्ती नही होगी।*
*✍🏼वैरागी*💯
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
0 تعليقات