शिक्षक भर्ती मे कटऑफ 90/97यथावत रखने के
सन्दर्भ में बीटीसी. संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा एक
ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी को सौंपा गया l
ज्ञापन में कहा गया है कि वे शासन तक इस
विषय को प्रेषित करें कि शिक्षा की गुडवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई
समझौता न करते हुए शासन द्वारा शिक्षक भर्ती में लगाई गई 60-65फीसदी
(90/97अंक) की कटऑफ को यथावत रखें ताकि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले और
योग्य शिक्षकों का ही चयन हो सके तथा शिक्षा की उच्च गुड़वत्ता सुनिश्चित हो
सके एवं ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें l
ज्ञापन देने वालों में जीतेन्द्र रस्तोगी
(अध्यक्ष),फ़ैज़ी खान, अमित यादव, पंकज वर्मा, आकाश वर्मा, अंशुल यादव,
सुधाकर सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट : मो. तलहा हसन. लखीमपुर खीरी. उ. प्र.
0 تعليقات