परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए
आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन में सफल 4688 अभ्यर्थियों की सूची
गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद भेजी जाएगी। उसके बाद इन अभ्यर्थियों की
मौलिक नियुक्ति की कवायद शुरू होगी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से रविवार की देररात पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया गया था। सोमवार को दोपहर बाद वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया। पूर्व में फेल लेकिन पुनर्मूल्यांकन में पास अभ्यर्थियों के हाथ में परिणाम आने के बाद उनमें नियुक्ति की उम्मीद जग गई है।
इस बीच लोकसभा चुनाव की अधिसूचना को लेकर असमंजस की स्थिति भी है। क्योंकि सूची मिलने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह शासन को मौलिक नियुक्ति की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करेंगी। अनुमति मिलने के बाद नये सिरे से 4688 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की कवायद शुरू करनी होगी।
इसमें 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा। इस बीच यदि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू हो जाती है तो नियुक्ति पत्र मिलने में देरी हो सकती है। वैसे भी अफसरों की लापरवाही के कारण साढ़े पांच महीने से अधिक हाथ से निकल चुका है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से रविवार की देररात पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया गया था। सोमवार को दोपहर बाद वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया। पूर्व में फेल लेकिन पुनर्मूल्यांकन में पास अभ्यर्थियों के हाथ में परिणाम आने के बाद उनमें नियुक्ति की उम्मीद जग गई है।
इस बीच लोकसभा चुनाव की अधिसूचना को लेकर असमंजस की स्थिति भी है। क्योंकि सूची मिलने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह शासन को मौलिक नियुक्ति की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करेंगी। अनुमति मिलने के बाद नये सिरे से 4688 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की कवायद शुरू करनी होगी।
इसमें 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा। इस बीच यदि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू हो जाती है तो नियुक्ति पत्र मिलने में देरी हो सकती है। वैसे भी अफसरों की लापरवाही के कारण साढ़े पांच महीने से अधिक हाथ से निकल चुका है।