68500 शिक्षक भर्ती जिला आवंटन केस में सभी पक्षों की बहस पूरी, ऑर्डर हुआ रिज़र्व

68500 शिक्षक भर्ती मामले में जिला आवंटन केस / शिखा सिंह/धर्मेंद्र कुंतल व् अन्य बनाम राज्य सरकार व् अन्य हाइकोर्ट केस में सभी पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है।
कोर्ट ने ऑर्डर को रिज़र्व कर दिया है। Court no. 18 में हुई सुनवाई में सभी पक्षों की बहस पूरी और आर्डर रिजर्व किया गया ।सभी पक्षों को लिखित बहस (रिटेन आर्गमेंट्स) फाइल करने का आदेश कोर्ट ने दिया है।


लगभग  दो हफ्ते में आर्डर अपलोड होगा तथा याची लाभ की संभावना बनती दिख रही है। बाकी आर्डर आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

UPTET news

Advertisement