69000 शिक्षक भर्ती पर जो 19 मार्च तक रोक लगी है वो प्रयागराज बेंच से है तथा इसमे दूसरी संबंधित याचिका रीना सिंह(713) में टैग करने की प्रेयर की गई है जिसकी सुनवाई 6 फरवरी को होनी है और इसके अलावा लखनऊ में भी लगातार सुनवाई चल रही है.
अगर लखनऊ में केस क्लियर हो जाता है तो प्रयागराज से भी रोक हट जाएगी। इसलिए बेवजह परेशान ना हो।
अगर लखनऊ में केस क्लियर हो जाता है तो प्रयागराज से भी रोक हट जाएगी। इसलिए बेवजह परेशान ना हो।
0 تعليقات