Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती शुल्क वापसी: आवेदन लेकर भूल गए अफसर

पांच दिसंबर 2012 को शुरू की गई 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की शुल्क वापसी के लिए आवेदन लेने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर भूल गए हैं। अभ्यर्थियों के खाते में फीस वापसी की समयसीमा बीते एक महीने से अधिक हो चुके हैं लेकिन अभी भुगतान नहीं हो सका है।
अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में लिए गए कुल 2,89,98,54,400 रुपये वापस होने हैं। .
शुल्क वापसी के लिए तीन से 30 नवंबर तक संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट या वाहक के माध्यम से साक्ष्यों के साथ लिए गए थे। डायट प्राचार्यों को एक से 15 दिसंबर तक साक्ष्य का मिलान काउंसिलिंग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए डाटा से करना था। 16 से 22 दिसंबर तक वैध आवेदन पत्रों की सूची तैयार कर फीस वापसी के लिए आवश्यक धनराशि का ब्योरा बेसिक शिक्षा परिषद को भेजना था। लेकिन अब तक डायटों में मिलान नहीं हो सका है। समय सारिणी के अनुसार डायट प्राचार्यों के माध्यम से आरटीजीएस के जरिए 23 जनवरी तक फीस वापसी होनी थी। गौरतलब है कि अभ्यर्थियों से प्रत्येक जिले में आवेदन के लिए 500-500 रुपये फीस ली गई थी।.

कई डायट प्राचार्य अभ्यर्थियों के साक्ष्य एवं डाटा का मिलान अभी करवा रहे हैं। इसकी *सूची मिलने के बाद भुगतान की कार्रवाई होगी।-रूबी सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts