Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संविलियन के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट अपडेट

रिट संख्या 4745/2019 की आज 30 मार्च को कोर्ट नम्बर 18 में 10 वे नम्बर पर सुनवाई है। अधिवक्ता अशोक खरे जी  है।
रिट संख्या 26185/2018 ( दिनेश चन्द्र अग्रवाल & 41 अन्य ) की आगामी सोमवार 01 अप्रैल को कोर्ट नम्बर 18 में 44 वे नम्बर पर सुनवाई है। अधिवक्ता सीमान्त सिंह जी है।
रिट संख्या 2390/2019 ( बदरुद्दीन & 15 अन्य ) की संभावित सुनवाई 11 अप्रैल को है। अधिवक्ता सत्येन्द्र चन्द्र त्रिपाठी जी है।
रिट संख्या 617/2019 ( गोविन्द कुमार मिश्र & 49 अन्य ) की संभावित सुनवाई 15 अप्रैल को है। अधिवक्ता राधाकान्त ओझा जी है।
साथियो निराश होने की जरूरत नही है।
खरे साहब ने हमारा पक्ष मजबूती से रखा।जज ने खुद सरकारी वकील से कहा कि आप ऐसा नही कर सकते एक प्रमोशन प्राप्त पदस्थ का अधिकार नही छीन सकते।यैसा भी लगा जैसे जज ही हमारा पक्ष रख रहे हों।परंतु लखनऊ में दिनेश की जो रिट खारिज हो गयी थी उसका भी जिक्र आया इस पर खरे साहब ने कहा कि हमारा मैटर उससे अलग है तो जज साहब ने सरकारी वकील पर रहम करते हुए दो हप्ते का समय देते हुए कहा कि आप स्पष्ट करें 15 तक नही तो स्टे दिया जायेगा।
साथियो हमारा पक्ष मजबूत है क़ानून का उलंघन कोई सर्कार नही कर सकती ।अब हमें और भी मजबूती से लड़ना होगा ।हम इस आदेश को खत्म करवा कर ही दम लेंगे ।थोड़ा देर ही सही।
 खरे साहब ने बहस की पर स्टे नही मिल पाया 15 अप्रैल डेट लगी है
जज ने कहा 15 तक काउन्टर नही दिये तो स्टे कर देंगें
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts