Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में पूरी तैयारी करके 25 अप्रैल के पहले-पहले अपील दायर कर दी जाएगी

 *अपनी तरफ से अपील की तैयारी पूरी हो चुकी है और हम लोग अपील किसी भी दिन फाइल करने की स्थिति में हैं। कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही कि हम लोग अपील करने में डर रहे, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम चाहें तो अपील फाइल करके सुनवाई करवा सकते हैं। परन्तु हम चाहते हैं कि सरकार की अपील पहले आये उसका कारण यह कि 7 जनवरी के शासनादेश जिसके द्वारा 60-65% कट-ऑफ का निर्धारण किया गया, उसके बचाव के लिए सरकार के पास हम लोगो की अपेक्षा ज्यादा और सटीक ग्राउंड्स हैं और ये ग्राउंड्स 60-65% कट-ऑफ को बहाल कराने में काफी मददगार साबित होंगे ।*
        *अब दूसरी बात ये कि सरकार क्या कर रही है और सरकार की ओर से अभी तक स्पेशल अपील फाइल क्यों नहीं की गई...??*
   *अब एकदम स्पष्ट हो चुका है कि सरकार न तो  40-45% पर परिणाम घोषित करेगी और न ही इस आर्डर पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढाएगी। सरकार 60-65% कट-आफ पर ही भर्ती करने के फुल मूड में है।*
*सरकार की तरफ से स्पेशल अपील तैयार कराई जा रही है और अपील फाइल होने में देरी किये जाने का कारण यह है कि मुख्य याचिका संख्या 1188/2019 से कनेक्टेड सभी 98 याचिकाओं के वकीलों और हजारों की संख्या में सभी याचियों को सरकार द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। इसी कारण से सरकार को अपील करने में देरी हो रही है।*
*शिक्षा निदेशालय पर संयुक्त निदेशक, बेसिक शिक्षा :- श्री गणेश कुमार (जो कि 69000 भर्ती का कोर्ट का पूरा मामला देख रहे हैं) उनसे और सचिवालय में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा :- डॉ. प्रभात कुमार  के कार्यालय के अधिकारियों से वार्ता हुई और जल्द से जल्द स्पेशल अपील दायर करने के लिए अनुरोध किया गया।*
*अधिकारियों द्वारा एक सम्भावना व्यक्त की गई कि जल्द से जल्द पूरी तैयारी करके 25 अप्रैल के पहले-पहले अपील दायर कर दी जाएगी।*
*अब अगर इस तय समय के अंदर सरकार द्वारा अपील न फाइल की गई और देरी की गई तो हमारी ओर से अगले ही दिन अपील फाइल हो जाएगी क्योंकि हमें आर्डर की तिथि 29/03/2019 से एक माह के भीतर स्पेशल अपील हर हाल में करनी है।*
*अपनी परेशानी और निराशा को अपनी दृढ़-इच्छाशक्ति के ऊपर हावी न होंने दें। फर्जी पोस्ट से दूर रहने का प्रयास करें, मन को शांत रखें।*

*धन्यवाद...!!*
  *लखनऊ लीग़ल टीम के सभी साथी✍️*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts