*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚩🚩*
*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #29मई2019*
*👉AG सर के साथ अपने पैनल के सभी वकीलों ने जैसी आप सबकी मांग थी उसी के अनुरूप आज कोर्ट में अंतरिम राहत के साथ स्टे देने के लिए मज़बूती से पक्ष रखा ।इस पर विपक्ष के वकीलों द्वारा यह हवाला दिया गया कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा देगी जिस से हमारे याचिकाकर्ताओं का नुकसान हो जायेगा इसी बात का जवाब देते हुए एक बात यह भी उठी की अगर याचिकाकर्ताओं के नुकसान की बात है तो शिक्षामित्रों के लिए कुछ सीटें रोककर (4-6हजार) शेष पदों पर भर्ती कर दी जाए जिस पर बाद में शिक्षामित्रों के ही वकील असहमत हो गए ।*
*👉अपने पैनल का प्रयास अंतरिम राहत के साथ स्टे लेने का ही है शेष अंतिम निर्णय जज साहब को करना है ।जो आदेश आज सुरक्षित किया गया है उसमें व्यक्तिगत अनुमान यह है कि ध्यान दीजिएगा अभी केवल अनुमान है :-*
*१ स्टे अंतरिम राहत के साथ मतलब भर्ती लेकिन कोर्ट के अधीन नियुक्ति ।*
*२ स्टेटस QUO यानी भर्ती प्रक्रिया यथावत रखना या फिर शिक्षामित्रों के लिए थोड़ी सीट सुरक्षित रखकर भर्ती प्रक्रिया बढ़ाना ।*
*३ सामान्य स्टे यानी परिणाम घोषित करके प्रोसेस बढाया जाए लेकिन नियुक्ति पत्र वितरण नहीं ।*
*👉एक चीज और यह फैसला यानी अन्तरिम आदेश ग्रीष्मकालीन छुट्टियों तक के लिए ही वैध रहेगा उसके उपरांत जो अगली तिथि सुनवाई के लिए ऑर्डर में रहेगी पुनः इस मुद्दे पर उक्त तिथि को बहस और सुनवाई जारी रहेगी तो जो लोग सोच रहे हैं कि इस वकील ने नहीं बोला उसने नहीं बोला वह यह जान लें कि अभी प्रक्रिया लंबी है और 90 97 के पक्ष में बढ़त मिली है विजय नहीं ।*
*👉अनिल तिवारी सर चंद्रा सर और AG सर की जुगलबंदी ने आज दोनों मिश्रा सर समेत सीनियर अधिवक्ताओं की फौज के तिलिस्म का बाजा जरूर बजा दिया है लेकिन लँका का विध्वंश अपनी टीम कालिया सर और माथुर सर के साथ मिलकर पूर्णतयः करेगी न्यायालय खुलने के बाद 😊*
*👉जो लोग याची बनकर जुड़े हैं निश्चिन्त रहें सबका नाम कोर्ट में मौजूद है ।दो अफवाहों से दूर रहे कि बीएड बीटीसी याचियों की नियुक्ति रोककर शेष सबको नियुक्ति मिलेगी जो याची बनकर केस में enrolled हैं वो खास हैं प्राथमिकता कैसा भी ऑर्डर आए उन्हें ही मिलनी है और किसी याची की नियुक्ति किसी कारण से नहीं रुकेगी अगर वह 90 97 पर सफल है ।*
*👉जो लोग टीम पर भरोसा करते हैं भले याची नहीं बने हैं अब किसी के चक्कर मे पड़कर गुमराह न हों न्यायालय की प्रक्रिया की पूर्ण समीक्षा की जाएगी अगर किसी भी चरण में ऐसा लगता है कि अपने से जुड़े व्यक्तियों को याची बनाना चाहिए हम बनाएंगे और जिन लोगों ने याची बनने के लिए पैसे का भुगतान कर दिया था उनका डिटेल सबमिट हो चुका है ।*
*👉कोर्ट का ऑर्डर आने तक किसी भी व्यक्ति द्वारा उड़ाई जा रही अफवाहों से गुमराह ना हों किसी भी भ्रम की दशा में आप व्हाट्सअप msg भेजकर प्रश्न पूछ सकते हैं :- 📲8004007496 लीगल टीम के साथी आपके साथ हैं ।*
*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*
*#राघवेन्द्रप्रतापसिंहसोमवंशी*
*#गोविंदखत्री*
*#आशीषश्रीवास्तव*
*#लीगलटीमलखनऊ 😊
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #29मई2019*
*👉AG सर के साथ अपने पैनल के सभी वकीलों ने जैसी आप सबकी मांग थी उसी के अनुरूप आज कोर्ट में अंतरिम राहत के साथ स्टे देने के लिए मज़बूती से पक्ष रखा ।इस पर विपक्ष के वकीलों द्वारा यह हवाला दिया गया कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा देगी जिस से हमारे याचिकाकर्ताओं का नुकसान हो जायेगा इसी बात का जवाब देते हुए एक बात यह भी उठी की अगर याचिकाकर्ताओं के नुकसान की बात है तो शिक्षामित्रों के लिए कुछ सीटें रोककर (4-6हजार) शेष पदों पर भर्ती कर दी जाए जिस पर बाद में शिक्षामित्रों के ही वकील असहमत हो गए ।*
*👉अपने पैनल का प्रयास अंतरिम राहत के साथ स्टे लेने का ही है शेष अंतिम निर्णय जज साहब को करना है ।जो आदेश आज सुरक्षित किया गया है उसमें व्यक्तिगत अनुमान यह है कि ध्यान दीजिएगा अभी केवल अनुमान है :-*
*१ स्टे अंतरिम राहत के साथ मतलब भर्ती लेकिन कोर्ट के अधीन नियुक्ति ।*
*२ स्टेटस QUO यानी भर्ती प्रक्रिया यथावत रखना या फिर शिक्षामित्रों के लिए थोड़ी सीट सुरक्षित रखकर भर्ती प्रक्रिया बढ़ाना ।*
*३ सामान्य स्टे यानी परिणाम घोषित करके प्रोसेस बढाया जाए लेकिन नियुक्ति पत्र वितरण नहीं ।*
*👉एक चीज और यह फैसला यानी अन्तरिम आदेश ग्रीष्मकालीन छुट्टियों तक के लिए ही वैध रहेगा उसके उपरांत जो अगली तिथि सुनवाई के लिए ऑर्डर में रहेगी पुनः इस मुद्दे पर उक्त तिथि को बहस और सुनवाई जारी रहेगी तो जो लोग सोच रहे हैं कि इस वकील ने नहीं बोला उसने नहीं बोला वह यह जान लें कि अभी प्रक्रिया लंबी है और 90 97 के पक्ष में बढ़त मिली है विजय नहीं ।*
*👉अनिल तिवारी सर चंद्रा सर और AG सर की जुगलबंदी ने आज दोनों मिश्रा सर समेत सीनियर अधिवक्ताओं की फौज के तिलिस्म का बाजा जरूर बजा दिया है लेकिन लँका का विध्वंश अपनी टीम कालिया सर और माथुर सर के साथ मिलकर पूर्णतयः करेगी न्यायालय खुलने के बाद 😊*
*👉जो लोग याची बनकर जुड़े हैं निश्चिन्त रहें सबका नाम कोर्ट में मौजूद है ।दो अफवाहों से दूर रहे कि बीएड बीटीसी याचियों की नियुक्ति रोककर शेष सबको नियुक्ति मिलेगी जो याची बनकर केस में enrolled हैं वो खास हैं प्राथमिकता कैसा भी ऑर्डर आए उन्हें ही मिलनी है और किसी याची की नियुक्ति किसी कारण से नहीं रुकेगी अगर वह 90 97 पर सफल है ।*
*👉जो लोग टीम पर भरोसा करते हैं भले याची नहीं बने हैं अब किसी के चक्कर मे पड़कर गुमराह न हों न्यायालय की प्रक्रिया की पूर्ण समीक्षा की जाएगी अगर किसी भी चरण में ऐसा लगता है कि अपने से जुड़े व्यक्तियों को याची बनाना चाहिए हम बनाएंगे और जिन लोगों ने याची बनने के लिए पैसे का भुगतान कर दिया था उनका डिटेल सबमिट हो चुका है ।*
*👉कोर्ट का ऑर्डर आने तक किसी भी व्यक्ति द्वारा उड़ाई जा रही अफवाहों से गुमराह ना हों किसी भी भ्रम की दशा में आप व्हाट्सअप msg भेजकर प्रश्न पूछ सकते हैं :- 📲8004007496 लीगल टीम के साथी आपके साथ हैं ।*
*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*
*#राघवेन्द्रप्रतापसिंहसोमवंशी*
*#गोविंदखत्री*
*#आशीषश्रीवास्तव*
*#लीगलटीमलखनऊ 😊
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 تعليقات