Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गोंडा: कट ऑफ से कम अंक पाने के बाद भी उर्दू शिक्षक बने आठ बर्खास्त

गोंडा के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात रहे आठ उर्दू शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। कट ऑफ से कम अंक पाने के बावजूद इन्हें नियुक्ति दे दी गई थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों में इटियाथोक में तैनात रहे फिरोज अहमद खान, अनवार अहमद, मो. हसन, नसरुद्दीन खान, रुपईडीह के नसीर अहमद खान व आशिक अली, बेलसर के शकील अहमद व वजीरगंज के  शराफत नोमान शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सपा सरकार में प्रदेश में 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में से गोंडा में बची 72 सीटों के लिए जून 2016 में काउंसलिंग हुई थी। बाद अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ अंक 51.87 व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 47.60 तय किया गया था। बीच मे आठ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए तो उनका पद सुरक्षित कर लिया गया था।

हाईकोर्ट का फैसला आता इसके पहले ही फरवरी 2018 मे इन्हीं आठ पदों पर कट ऑफ से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts