Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

“यूपी के मदरसों में शिक्षकों के लिए अब उर्दू का ज्ञान जरूरी नहीं”

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के मदरसों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उर्दू के ज्ञान की आवश्यकता बताते हुए इसे अनिवार्य करने के प्रस्ताव को समाप्त कर दिया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इससे पहले, मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उर्दू का ज्ञान बहुत जरूरी था।

नेशनल हेराल्ड के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मदरसा शिक्षकों के लिए अब उर्दू जानना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मदरसे में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उर्दू भाषा में प्रवीणता की शर्त को पूरा करने की योजना का प्रस्ताव दिया है।
इस कदम ने सभी तिमाहियों से विरोध शुरू कर दिया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसे योगी सरकार द्वारा मदरसा शिक्षा का भगवाकरण करने का प्रयास करार दिया।
नेशनल हेराल्ड ने मौलाना बशीर तौकी के हवाले से कहा, “क्या आप कभी मदरसा में एक शिक्षक के बारे में सोच सकते हैं जो उर्दू नहीं पढ़ या लिख ​​सकता है? प्राथमिक से फाजिल (स्नातकोत्तर) तक के छात्र मदरसे में उर्दू को संचार की भाषा के रूप में प्रयोग करते हैं। अब कोई उर्दू को कैसे वश में कर सकता है? ”उन्होंने पूछा।

सरकारी अधिकारी के अनुसार, यह मामला राज्य सरकार द्वारा काफी समय से विचाराधीन था। परियोजना का खाका तैयार है और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को एक कैबिनेट नोट तैयार करने के लिए कहा गया है और आगे की कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा गया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts