Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी पेंशन की बहाली जल्द करे सरकार

एनबीटी, लखनऊ : \B'मुझे लम्हे नहीं सदियां सुनेंगी, हिफाजत से मेरी आवाज रखना' शेर सुनाते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा ने पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों
के समान वेतन, शिक्षकों की नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था, महिला शिक्षकों की सुरक्षा और सामूहिक बीमा जैसे मुद‌्दों पर सरकार से संघर्ष जारी रखने की बात कही। वह शनिवार, गांधीभवन में संघ की ग्रीष्मकालीन शैक्षिक विचार गोष्ठी और राज्य परिषद सम्मेलन में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने उम्मीद जताई की पुरानी पेंशन बहाली संगठन की प्रमुख मांग बनेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने अपने हाईस्कूल के क्लास टीचर ध्रुव कुमार शास्त्री से सम्मान लिया। गोष्ठी में विधायक हेम सिंह पुंडीर, जगवीर किशोर जैन, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, उर्दू अरबी मदरसा बोर्ड के महामंत्री साहेब जमा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, महामंत्री इंद्रासन सिंह, प्रवक्ता आरपी मिश्रा समेत कई जिलों से आए हजार शिक्षक मौजूद रहे।
\Bपांच प्रस्तावों पर पर हुई चर्चा
\Bसम्मेलन में विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक के बाद पांच प्रस्तावों पर चर्चा हुई और उन्हें पारित किया गया।
-वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और समान काम समान वेतन के लिए 9 मार्च को सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन को तुरंत शासकीय आदेश में बदला जाए।
-साल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
-स्कूलों में 80 फीसदी पद खाली हैं। राजकीय और सहायक स्कूलों में भर्ती के लिए जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती अभियान चलाया जाए और दो महीने के अंदर खाली पद भरे जाएं।
-शिक्षकों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था हो।
-महिला शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहीं प्रबंध कमिटी को तुरंत भंग किया जाए।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts