Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

CTET 2019 Result: सीटेट का रिजल्ट जारी, 3.52 लाख अभ्यर्थियों को मिली सफलता, रिकॉर्ड 23 दिन में ही जारी हुआ रिजल्ट

CBSE की ओर आयोजित की जाने वाली सेंट्रलट टीचर एल्जिबिलटी टेस्ट (CTET 2019)  परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जुलाई 2019 में आयोजित इस परीक्षा में 3.52 लाख उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई है। सीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई ने 7 जुलाई को देशभर के 104 शहरों के 2942 परीक्षा केंद्रों में एक साथ परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा  23.77 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें सिर्फ 3.52 लाख उम्मीदवारों को ही सफलता मिली है।


रिकॉर्ड  23 दिन में ही जारी हुआ रिजल्ट-
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा के 23 दिन बाद ही उसका परिणाम घोषित किया हो। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सीबीएसई ने देशभर में 827 अधिकरी और 4335  ऑब्जर्वर्स तैयात किए थे। इस बार की सीटीईटी 12वें एडिशन की परीक्षा है। इस दशा में बेहद सख्ती के साथ परीक्षा हुई थी। सीटीईटी 2019 के लएि 29.22 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 23.77 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। लेकिन 30 जुलाई को जब रिजल्ट घोषित हुआ तो 3.52 लाख उम्मीदवारों का नाम ही सफल उम्मीदवारों की सूची में दर्ज हुआ।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts