उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में चार हजार फर्जी शिक्षक होने का पता चला है। इनमें से 13 सौ फर्जी शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। शेष शिक्षकों का डाटा वेरिफाइ कराया जा रहा है। अभियान चलाकर उन्हें बाहर किया जाएगा।
राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सुबह प्रार्थना के समय बच्चों को 15 मिनट योग और अंत में पीटी कराई जाएगी।
शिक्षकों की तबादला नीति में बदलाव
उन्होंने तबादला नीति में बदलाव के बारे में भी बताया। पुरुष शिक्षकों के अंतर-जनपदीय तबादले के लिए नौकरी की अवधि पांच साल के बजाय अब तीन साल होगी। महिलाओं के लिए एक साल की ही शर्त रखी गई है। सेना के जवानों की शिक्षक पत्नियों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर जिलों में तैनाती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू होगी और मार्च तक पूरी हो जाएगी।
*बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय लखनऊ शिफ्ट होगा*
=======================
बेसिक शिक्षामंत्री डॉ0 सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों के लिए अलग से डीजी ऑफ स्कूल एजूकेशन (निदेशालय) का गठन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद कार्यालय को लखनऊ शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को समय पर पुस्तकें और ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए कॉरपोरेशन बनाया जाएगा।
*मिड-डे मील का थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट*
=======================
बेसिक शिक्षामंत्री डॉ0 सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि मंडल स्तर पर फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया है। इसमें चार सदस्य होंगे। यह टीम महीने में दो बार स्कूलों का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा मिड-डे मील का थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट कराया जाएगा। इसके वितरण में अगर ग्राम प्रधानों की भूमिका संदिग्ध मिलती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
*छुट्टियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी*
=======================
बेसिक शिक्षामंत्री ने बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की कैडर की समस्याओं को देखते हुए कहा कि संवर्ग का विभाजन किया जाएगा। जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों में गुणवत्ता लाने के लिए प्रोफेशनल नियुक्त किए जाएंगे। सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हर तरह की जानकारी का डाटा बेस बनाने के लिए मानव संपदा पोर्टल बनाया जाएगा।
*टीचर बच्चों के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे*
=======================
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही प्रेरणा एप लांच करने जा रहे हैं। इसके तहत हर स्कूल को टैबलेट दिया जाएगा। इसमें गैलरी नहीं होगी, सिर्फ लाइव लोकेशन देगा। रोजाना टीचर बच्चों के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करेंगे। इससे खंड शिक्षा अधिकारी को भी जोड़ा जा रहा है। उन्हें भी निर्देश दिया गया है कि रोज पांच स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और उसकी लाइव फोटो अपलोड करेंगे। हर स्कूल में बायोमीट्रिक मशीन लगाई जाएगी। बच्चों से लेकर सफाई कर्मी तक की हाजिरी इसी से लगेगी।
राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सुबह प्रार्थना के समय बच्चों को 15 मिनट योग और अंत में पीटी कराई जाएगी।
शिक्षकों की तबादला नीति में बदलाव
उन्होंने तबादला नीति में बदलाव के बारे में भी बताया। पुरुष शिक्षकों के अंतर-जनपदीय तबादले के लिए नौकरी की अवधि पांच साल के बजाय अब तीन साल होगी। महिलाओं के लिए एक साल की ही शर्त रखी गई है। सेना के जवानों की शिक्षक पत्नियों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर जिलों में तैनाती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू होगी और मार्च तक पूरी हो जाएगी।
*बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय लखनऊ शिफ्ट होगा*
=======================
बेसिक शिक्षामंत्री डॉ0 सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों के लिए अलग से डीजी ऑफ स्कूल एजूकेशन (निदेशालय) का गठन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद कार्यालय को लखनऊ शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को समय पर पुस्तकें और ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए कॉरपोरेशन बनाया जाएगा।
*मिड-डे मील का थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट*
=======================
बेसिक शिक्षामंत्री डॉ0 सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि मंडल स्तर पर फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया है। इसमें चार सदस्य होंगे। यह टीम महीने में दो बार स्कूलों का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा मिड-डे मील का थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट कराया जाएगा। इसके वितरण में अगर ग्राम प्रधानों की भूमिका संदिग्ध मिलती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
*छुट्टियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी*
=======================
बेसिक शिक्षामंत्री ने बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की कैडर की समस्याओं को देखते हुए कहा कि संवर्ग का विभाजन किया जाएगा। जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों में गुणवत्ता लाने के लिए प्रोफेशनल नियुक्त किए जाएंगे। सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हर तरह की जानकारी का डाटा बेस बनाने के लिए मानव संपदा पोर्टल बनाया जाएगा।
*टीचर बच्चों के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे*
=======================
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही प्रेरणा एप लांच करने जा रहे हैं। इसके तहत हर स्कूल को टैबलेट दिया जाएगा। इसमें गैलरी नहीं होगी, सिर्फ लाइव लोकेशन देगा। रोजाना टीचर बच्चों के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करेंगे। इससे खंड शिक्षा अधिकारी को भी जोड़ा जा रहा है। उन्हें भी निर्देश दिया गया है कि रोज पांच स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और उसकी लाइव फोटो अपलोड करेंगे। हर स्कूल में बायोमीट्रिक मशीन लगाई जाएगी। बच्चों से लेकर सफाई कर्मी तक की हाजिरी इसी से लगेगी।
0 تعليقات